सुरजीत सिंह चानी, ख़बरीमीडिया, लखीमपुरखीरी
यूपी के लखीमपुर खीरी में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश से शारदा और घाघरा नदी उफान पर है जिससे मैदानी हिस्सों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। तस्वीरें लखीमपुर खीरी के चकपुरवा गाँव की है..
तस्वीरों में साफ़ तौर से देखा जा सकता हैं कि किस तरह से 10 सेकेंड में जल प्रलय की वजह से शारदा नदी में मकान व पेड़ देखते-देखते समा गए। ज़िले की 4 तहसीलों में चालीस हज़ार की आबादी, नदियों में आए तूफान से दहशत में हैं। हालांकि एहतियातन एनडीआरएफ़ की टीमें तैनात कर दी गई हैं। आने वाले तीन दिनों में नदियों में जलस्तर बढ़ने की संभावना को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।