Jyoti Shinde
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी महागुन मंत्रा1(Mahagun Mantra-1) से बड़ी ख़बर आ रही है। यहां सोसाइटी में रहने वाले एक ही परिवार के 3 लोगों को डेंगू हो गया है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West :36 बिल्डरों पर गिरेगी गाज!
क्या है पूरा मामला ?
ओम टावर में रहने वाले राजेश कुमार के घर में तीन लोग डेंगू पॉजिटिव पाये गये । 65 वर्षीय उनके पिता की प्लेटलेट्स 40 हजार हो जाने पर उन्हें यथॉर्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा वहीं राजेश कुमार और उनकी पत्नी डेंगू पॉजिटिव पाई गई हैं ।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पहले भी कई बार मेंटनेंस को मच्छर मार दवा का छिड़काव करने को कहा लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। स्थानीय निवासी सुमन कुमार झा ने खबरीमीडिया को बताया कि अगर पहले ही ध्यान दे दिया होता तो आज टावर में लोग डेंगू के शिकार नहीं होते।
ये भी पढ़ें: 8-10 सितंबर नोएडा-Greater Noida के स्कूल बंद रहेंगे?
वहीं देवेंद्र जाखड़ और अरुन बडोला का कहना है आज भी सोसाइटी में छिड़काव व फॉगिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है । मंत्रा 2 में भी निर्माणाधीन स्वीमिंग पूल में बारिश का पानी भरा हुआ है जिसमें मच्छर पनप रहे है । इसकी साफ सफाई पर बिल्डर का कोई ध्यान नहीं है। जिसकी वजह से सोसाइटी में तेजी से डेंगू फैल रहा है। आरोप ये भी है कि यहां आस पास के नालों की सफाई ठीक से नहीं कराई गई जिसके कारण जल जमाव है । ना तो स्वास्थ विभाग और ना ही प्राधिकरण इस पर ध्यान दे रहा है। जिसके कारण तेजी से मच्छर पनप रहे हैं । शीघ्र ही प्राधिकरण ने ध्यान नहीं दिया तो स्थिति विस्फोटक हो सकती है ।