ज्योति शिंदे के साथ कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
यमुना नदी के बढ़े जलस्तर की वजह से पूरी दिल्ली परेशान है। कहीं लंबा जाम है तो कहीं जलभराव की वजह से लोगों की परेशानी हर दिन बढ़ रही है। एक नई मुसीबत दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास भी भी दिखने लगी है। मंदिर के पास सीवर का पाइप लाइन फट जाने से गंदा पानी मंदिर और दूसरी तरफ बने पांडव नगर इलाके तक भी पहुंचने लगा है।
पाईप फटने की वजह से नाले का गंदा पानी मंदिर के तरफ बढ़ने लगा है।
जिसकी वजह से मंदिर प्रशासन भी चिंतित हो गया है। पाइप के पानी के बहाव की वजह से अक्षरधाम मंदिर के दूसरी तरह पांडव नगर में रहने वालों लोगों को भी इस बात का डर अब सताने लगा है कि कही पानी उनके घर के पास तक गंदा पानी न आ पहुंच जाये।