Delhi

Delhi: हर पेरेंट्स के लिए सावधान करने वाली खबर

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi: सभी पेरेंट्स यह चौंका देने वाली खबर जरूर पढ़ लें

Delhi News: अप्रैल के महीने से ही स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत हो जाती है। नए सत्र से स्कूलों में नई क्लास चलने लगती है। नई क्लास को लेकर बुक खरीदना, एडमीशन (Admission) और तरह तरह के खर्च पेरेंट्स का बजट खराब कर देते हैं। इसी बीच एक चौका देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली में समयपुर बादली क्षेत्र में एनसीईआरटी (NCERT) की फर्जी किताबें (Fake Books) बेच रहे एक कारोबारी को बाहरी-उत्तरी जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड (AATS) ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से अलग-अलग कक्षाओं की 4091 पुस्तकें बरामद की हैं।

Pic Social Media

आरोपी की पहचान 33 साल के अरविंद गुप्ता के रूप में हुई है। जांच के दौरान सामने आया कि दिल्ली (Delhi) की अलग-अलग प्रिंटिंग प्रेस और पड़ोसी राज्यों में एनसीईआरटी (NCERT) की फर्जी किताबें छापी जा रही हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कापी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

सरकार को हो रहा राजस्व का नुकसान

बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन के मुताबिक 12 अप्रैल दोपहर को जिले की एएटीएस टीम को सूचना मिली की समयपुर बादली इलाके में एनसीईआरटी (NCERT) की फर्जी किताबें बेचने के साथ ही भारी मात्रा में उनका भंडारण किया गया है। जिससे सरकार को राजस्व (Revenue) का भी नुकसान हो रहा था।

ये भी पढ़ेंः Noida की बानी जैन ने मिक्स मार्शल आर्ट में जीता रजत पदक

फर्जी पुस्तकें हुई बरामद

इसकी सूचना मिलते ही आरोपी को पकड़ने के लिए तुरंत एक टीम का गठन किया गया। टीम ने समयपुर बादली इलाके में छापेमारी कर फर्जी पुस्तकें बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जानकारी दी कि वह परिवार के साथ रोहिणी सेक्टर-16 में रहता है। रिजल्ट आने के बाद अचानक से एनसीईआरटी की किताबों की मांग बढ़ने लगती है। कई बार किताबें बाजार में मिलती भी नहीं हैं। इसका फायदा उठाकर यह लोग नकली किताबें छपवाकर मार्केट में बेच देते हैं। कई बार किताबों के लिए अतिरिक्त रकम भी वसूल ली जाती है।

ये भी पढे़ंः Ghaziabad: हिंडन एयरपोर्ट से 3 और शहरों के लिए फ्लाइट होगी शुरू

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इस बात का पता लगा रही है कि दिल्ली की कौन-कौन से प्रिंटिंग प्रेस में फर्जी किताबों की छपाई हो रही है। इसके अलावा पड़ोसी राज्यों कौन इनकी सप्लाई कर रहा है। अरविंद से पूछताछ कर दिल्ली में ऐसे और कारोबारियों की खोज की जा रही है जो इसी तरह के धंधों में शामिल हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है जल्द ही इस मामले में शामिल और दूसरे लोगों को पुलिस गिरफ्तार करेगी।