Delhi Traffic Advisory

Delhi Traffic Advisory..ग्रेटर नोएडा से दिल्ली.. शाम को मिलेगा भयंकर जाम..इन रूट्स से बचके!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Delhi Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले यह खबर जरूर पढ़ लें

Delhi Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा-नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोग यह खबर जरूर पढ़ लें। आपको बता दें कि आज जन्माष्टमी की धूम देश भर में है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) को लेकर विशेष तैयारी की जी रही है। दिल्ली (Delhi) में बिरला मंदिर (Birla Mandir) समित द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बैंड, रथ और झांकियों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। यह शोभा यात्रा शाम 6 बजे से शुरू होगी। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भी लोगों को जाम का सामना न करना पड़े, अपनी तैयारी पूरी करते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: शाहबेरी में टूटेंगी 148 दुकानें..पूरा मामला पढ़िए

Pic Social Media

ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के मुताबिक, काली बाड़ी मार्ग स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर, अमर कॉलोनी स्थित इस्कॉन मंदिर, द्वारका सेक्टर-13 स्थित इस्कॉन मंदिर, पंजाबी बाग जन्माष्टमी पार्क (Punjabi Bagh Janmashtami Park), प्रीत विहार स्थित गुफावाला मंदिर, छतरपुर स्थित आद्य कात्यानी शक्ति पीठ और हरि नगर स्थित संतोषी माता मंदिर में बड़े आयोजन होंगे। ऐसे में दोपहर 2 बजे से सड़क पर रोक रहेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इसके साथ ही गोलचक्कर शंकर रोड (Roundabout Shankar Road) मंदिर मार्ग तक मंदिर लेन पर किसी भी वाहन का प्रवेश नहीं हो सकेगा। शिवाजी स्टेडियम से मंदिर मार्ग की ओर जाने वाली बसों को पंचकुइयां रोड या गोलचक्कर जीपीओ की तरफ मोड़ा जाएगा। वहीं, पंजाबी बाग स्थित जन्माष्टमी पार्क के समीप भी आवश्यकता अनुसार डाइवर्जन किया जाएगा।

ये भी पढे़ंः DDA Flat: अमीरों के लिए महंगे Flat की स्कीम लेकर आ रहा DDA..कीमत सुनकर उड़ेंगे होश!

Pic Social media

आज इन रास्तों का न करें प्रयोग

मंदिर मार्ग, काली बाड़ी मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, बंगला साहिब मार्ग, गोल चक्कर गोल मार्केट, गोलचक्कर जीपीओ, शहीद भगत सिंह मार्ग और पेशवा रोड का प्रयोग न करने की दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है।

भारी वाहनों का भी रूट होगा डायवर्ट

जन्माष्टमी पर्व पर आम लोगों को ट्रैफिक का सामना न करना पड़े इसके लिए कैप्टन गौड़ मार्ग और संत नगर के बीच इस्कान मंदिर की तरफ जाने वाला रास्ता केवल पैदल यात्रियों के लिए खुला रहेगा। वाहन चालक अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए कैप्टन गौड़ मार्ग और आउटर रिंग रोड का उपयोग कर सकेंगे।

इसके साथ ही ओखला मेट्रो स्टेशन से इस्कान की तरफ आने वाले कैप्टन गौड़ मार्ग की एक तरफ सोमवार सुबह आठ बजे से आवश्यकतानुसार भारी वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। आउटर रिंग रोड से आने वाले वाहनों को आश्रम चौक के लिए सीधे मोदी मिल फ्लाईओवर की तरफ भेजा जाएगा।

जन्माष्टमी के दिन ऐसा रहेगा नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन

एनटीपीसी अंडरपास चौराहा से गिझौड़ चौराहा की तरफ और गिझौड़ चौक से एनटीपीसी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगा।
जिन वाहनों को गिझौड़ चौराहा से अट्टा अंडरपास की तरफ जाना है। वह वाहन गिझौड़ चौराहा से बाएं मुड़कर होशियारपुर तिराहे से दाहिने मुड़कर सिटी सेंटर/गिझौड चौक से दाहिने मुड़कर समरविला तिराहा होकर गंतव्य की तरफ जा सकते हैं।
गिझौड़ चौक से इस्कॉन मंदिर की तरफ और सेक्टर-31/25 से गिझौड़ की तरफ वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जन्माष्टमी समाप्ति तक वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेगा
जिन वाहनों को कार्यक्रम स्थल की ओर (इस्कॉन मंदिर) आना है। वह एडोब बिल्डिंग के बराबर में बनी पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल मंदिर जा सकेंगे।
वीवीआईपी पार्किंग में जाने वाले वाहन सेक्टर-33 सेक्टर-34 तिराहा से प्रवेश कर शिल्प हाट पार्किंग में अपने वाहन खडा कर पैदल जा सकेंगे।
जिन वाहनों को सेक्टर-31/25 चौराहा से गिझौड़ चौराहा होकर सेक्टर-60, सेक्टर-62, इंदिरापुरम् गाजियाबाद की तरफ जाना है। वह वाहन सेक्टर-31/25 चौराहा से मोदी माल चौराहा से एडोब चौक, सेक्टर-22, सेक्टर-23, सेक्टर-54 तिराहा से गिझौड़ चौराहा होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जा सकेंगे।
एलीवेटेड रोड के ऊपर यातायात निर्बाध रूप से चलता रहेगा।
सेक्टर-19, सेक्टर-27 डीएम चौक से राय रेजीडेंसी के मध्य एवं डीएम चौक से टेलीफोन एक्सचेंज की ओर वाहनों का आवागमन स्थिति के अनुसार प्रतिबंधित किया जाएगा।