Noida News: दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा जाने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि नोएडा में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) जेवर में विमान सेवाएं शुरू होने से पहले ही, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) के प्रमुख शहरों से एयरपोर्ट को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए बसों के संचालन की योजना बनाई जा रही है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः होली पर बिहार जाने वाली फ्लाइट की कीमत में आग..टिकट की कीमत सुनकर उड़ेंगे होश
जानिए बस संचालन की पूरी योजना
आपको बता दें कि अभी नोएडा से जेवर तक छह बसें चलाई जा रही हैं, जिन्हें बढ़ाकर 80 तक करने की तैयारी है। ये बसें इलेक्ट्रिक और सीएनजी से चलने वाली आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी। गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर समेत कई शहरों से बसें नोएडा एयरपोर्ट के लिए चलाई जानी है।
मेट्रो और रैपिड रेल की भी मिलेगी सुविधा
जेवर के लिए मेट्रो और रैपिड रेल (Rapid Rail) की डीपीआर पहले ही तैयार हो गई है, लेकिन इसे पूरा करने में 2031 तक का समय लगेगा। इस बीच, प्राधिकरण वैकल्पिक परिवहन के विकल्पों की तलाश में है।
ये भी पढ़ेंः Elvish Yadav के पिता ने खोले बेटे के राज..पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान
एयरपोर्ट का तेजी से हो रहा है काम
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के CEO डॉ. अरुणवीर सिंह (Dr. Arunveer Singh) के मुताबिक, जेवर एयरपोर्ट का काम सितंबर से पहले पूरा हो जाएगा। टाटा प्रोजेक्ट्स एयरपोर्ट के विकास के लिए टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी, और रनवे के निर्माण को तेजी से आगे बढ़ा रहा है।
एक नजर में जानिए खास जानकारी
विवरण-जानकारी
परिवहन की सुविधा-बस सेवा और भविष्य में मेट्रो व रैपिड रेल
बसों की संख्या-वर्तमान में 6, योजना 80 तक बढ़ाने की
शहरों से कनेक्टिविटी-गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर आदि
निर्माण कार्य की समयसीमा-30 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य
एयरपोर्ट की तैयारी-सितंबर से पहले पूरा होने की संभावना
कब शुरू होगी पहली उड़ान
यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के अनुसार नोएडा एयरपोर्ट सर्विलांस रडार उत्तर और दक्षिण का काम अक्टूबर 2024 में पूरा हो जाएगा। वहीं 29 सितंबर को एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करना तय किया गया है। रडार सिस्टम की खरीद के लिए रूस से डील भी हो गई है, जो जल्द ही रडार भारत आ जाएगा। लोकसभा चुनाव के कारण यह काम अक्टूबर तक पूरा होगा। उससे पहले बिना रडार के 50 से 60 उड़ानें भरी जा सकती हैं, जिसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।