बड़ी ख़बर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है, जहां मथुरा रोड पर मौजूद डीपीएस स्कूल में बम प्लांट होने की ख़बर से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आनन-फानन में स्कूल ख़ाली करवा दिया गया। बम स्क्वॉड के साथ दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल स्कूल ने सुबह करीब 8 बजकर 10 मिनट पर 100 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. बम की जानकारी ईमेल के जरिए दी गई थी। हालांकि पुलिस को अब तक की जांच में कुछ भी नहीं मिला है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के सादिक नगर में स्थित एक स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद खाली करवाया गया था. जानकारी के अनुसार स्कूल प्रशासन को एक धमकी भरा ईमेल आया था. जिसमें बम होने की सूचना दी गई थी. सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को फोन किया और बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया. पुलिस को अभी तक की जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला…पुलिस की साइबर सेल ईमेल भेजने वाले आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है।
Read: Delhi public school-delhi-mathura road-bomb-khabrimedia, Breaking news