सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली पुलिस द्वारा शादियों का सीजन (Wedding Season) को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। देव उठनी एकादशी के साथ देशभर में शादी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत कई रास्तों में जाने से बचने के लिए कहा है। साथ ही इस सीजन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी गई है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Traffic Alert: चालान का काम तमाम..बस करना होगा ये काम
ये भी पढ़ेः यूपी में 5 एक्सप्रेसवे के किनारे बनेगा इंडस्ट्रियल हब..नौकरी के साथ निवेश का मौका
लगभग 35 लाख शादियां होगी
आपको बता दें कि देव उठनी एकादशी के साथ देशभर में शादी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। अगले 23 दिन में देशभर में लगभग 35 लाख शादियां होंगी। शादी का ये सीजन 15 दिसंबर 2023 तक चलेगा। वहीं दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सख्त इंतजाम किए हैं। शादी के सीजन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि शादी के सीजन के कारण कुछ रोड में काफी ज्यादा ट्रैफिक होगा। किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए एडवाइजरी का पालन करें
इन रास्तों पर जानें बचे
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक मंदिर मार्ग, धौला कुआं (Dhaula Kuan) से राजोकरी जाने वाले एनएच-48, पालम रोड, मातादीन मार्ग, बिजवासन-नजफगढ़ रोड के रास्तों में जाने से बचें। एडवाइजरी के मुताबिक मायापुरी चौक से लाजवंत चौक तक सतगुरु राम सिंह मार्ग तक, जाखिरा से द्वारका मोड़ तक नजफगढ़ रोड, रामा रोड, रोड नंबर 28 शिवाजी प्लेस, विशाल एनक्लेव, राजा गार्डन, जीटी रोड शाहदरा, पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) से नांगलोई रोड तक जाने वाली न्यू रोहतक रोड, कंझावला रोड पर जाने से बचें।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी (Advisory) के मुताबिक गुरुद्वारा नानक पियाओ साहिब से मुखबारा चौक तक जाने वाली जीटी करनाल रोड, मधुबन चौक से रिठाला चौक तक जाने वाली भगवान महावीर मार्ग, शनि मंदिर एनएच-44 से पल्ला बख्तवारपुर चौक तक जाने वाली बख्तवारपुर रोड, नजफगढ़ फिरनी रोड, पालम फ्लाईओवर से राजापुरी रेड लाइट रोड नंबर 201 द्वारका, डाबरी पालम रोड, मुकारबा चौक से सिंधु बॉर्डर जाने वाले एनएच-44, आजादपुर से पंजाबी बाग जाने वाली रिंग रोड में न जाएं।
ट्रैफिक से बचने के लिए इन नियमों का पालन करें
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक शादियों के सीजन में ट्रैफिक (Traffic) से बचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे डीटीसी बस, दिल्ली मेट्रो आदि का इस्तेमाल करें। पार्किंग स्थल (Parking Lot) पर ही अपनी गाड़ियां पार्क करें। सड़क के किनारे गाड़ी पार्क न करें, ये ट्रैफिक के प्रवाह को प्रभावित करता है। आम पब्लिक खासकर मोटर साइकिल चलाने वालों को सलाह दी जाती है कि धैर्य रखें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें। ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें। वहीं असुविधा से बचने के लिए यात्रा की योजना पहले ही बना लें।