कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आई है। जंगपुरा स्थित ज्वेलरी शो रूम से चोर 20 से 25 करोड़ के हीरे और सोने चुरा ले गए। घटना भोगल इलाके में स्तिथ उमराव ज्वेलर्स के यहा की है। सोमवार को मार्केट बंद रहता है और जब मंगलवार को दुकान खुली तो दुकान के मालिक के साथ वहां काम करने वाले सभी लोग हैरान रह गए।
ये भी पढ़ें: 30 सितंबर तक निपटा लें 4 जरूरी काम..नहीं तो होगी मुश्किल!
शोरूम के मालिक संजय जैन के मुताबिक बदमाश दुकान के भीतर छत तोड़कर घुसे थे. उन्होंने छत तोड़कर स्ट्रांग रूम में रखी ज्वेलरी पर हाथ साफ किया. वहीं, दुकान मालिक का दावा है कि इस वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने सीसीटीवी को फेल कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Noida Metro: नोएडा-दिल्ली से ग्रेटर नोएडा आने-जाने वालों के लिए गुड न्यूज
उन्होंने ने घटना की जानकारी तुंरत पुलिस दी जिसके बाद पुलिस और जांच करने वाली टीम मौके पर पहुँची और दुकान के चारो तरफ जांच पड़ताल शुरू करी। फिलहाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच कर रही है और शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. अभी ये भी साफ नहीं हो पाया है कि चोर रविवार रात को या सोमवार रात को घटना को अंजाम दिए है. दिल्ली पुलिस की कई टीमें जांच में लगी है. फोरेंसिक एक्सपर्ट ने मौका ए वारदात का जायजा लिया है. पुलिस के मुताबिक उन्हें संदिग्धों के कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसके आधार पर जांच जारी है.
शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस
इस मामले की जानकारी मिलते ही निजामुद्दीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल पुलिस और क्राइम ब्रांच शो रूम के अंदर है. पुलिस शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. अभी ये भी साफ नहीं चोर रविवार रात को या सोमवार रात को आए हैं. दिल्ली पुलिस कई टीमें जांच में लगी है. फोरेंसिक एक्सपर्ट ने मौका ए वारदात का जायजा लिया है. पुलिस के मुताबिक उन्हें संदिग्धों के कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जांच जारी है.