दिल्ली-Noida दें ध्यान..धड़ाधड़ कट रहे हैं चालान

दिल्ली NCR
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Traffic Update: देश के अलग अलग हिस्सों में तेजी से प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा। जिसे कंट्रोल करने के लिए लगातार वहां कि राज्य की सरकार नाकाम कोशिशें कर रही हैं। लेकिन दिल्ली खासकर प्रदूषण का एक केंद्र बन चुका है। ऐसे में दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस इस प्रदूषण से बचने के लिए एक न्यू ट्रैफिक नियम तैयार करके लागू भी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida: कार में बैठी महिला का चालान..वजह सुनकर हो जाएंगे हैरान

pic-social media

वहीं, ये न्यू ट्रैफिक नियम BS3 और BS4 इंजन वाली गाड़ियों पर लागू होगा। इसका मतलब है की आपके पास BS3 पेट्रोल इंजन और B54 डीजल इंजन वाली कार है तो आप सावधान हो जाएं। अन्यथा आपको 20,000 रुपए तक का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: वाह रे लखनऊ..50 हज़ार की बाइक..2 लाख का चालान
जानिए आखिर क्या है पूरी डिटेल

इंजन का BS टाइम अपनी RC में जरूर करें चेक
दिल्ली में जो भी ट्रैफिक रूल्स पुलिस द्वारा लागू किए गए हैं उन नियम के अनुसार यदि आपके पास कोई डीजल कार है और उसका इंजन BS4 या उससे नीचे है, तो आपका चालान हो सकता है। वहीं, पेट्रोल की कार है और B53 या उससे नीचे की है तो चालान के दायरे में आ सकती है।

पुरानी गाड़ियों में कटेगा 20,000 रुपए का चालान
आपके पास यदि इलेक्ट्रिक कार है तो आपको चिंता करने कि कोई आवश्यकता नहीं है। वहीं आपके पास पेट्रोल या डीजल की कार है, तो आपको इंजन की डिटेल्स RC रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में एक बार जरूर चेक करें।

ये बात भी आमतौर में सभी को पता है कि दिल्ली सरकार के द्वारा 10 वर्ष से ज्यादा पुराने डीजल और 15 वर्ष से पुराने पेट्रोल वालों पर रोक लगा हुआ है। ऐसे में यदि आप इन नियमों को नहीं मानते हैं तो 20 हजार रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi