Delhi

Delhi News: NICE 2025 पहले चरण के नतीजे घोषित

दिल्ली राजनीति
Spread the love

ओवरऑल लीडरबोर्ड पर पटना की आद्या सिंह ने लहराया परचम

शीर्ष 250 प्रतिभागी जोनल राउंड में पहुंचे

Delhi News: देश भर के कॉलेज छात्रों के बीच लोकप्रिय क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता नेशनल इंटर, कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपीडिशन (NICE) 2025 के पहले चरण के पूर्ण होने के बाद लीडरबोर्ड जारी किया गया है। सभी चार ऑनलाइन राउंड्स. “एन”, “आई”, ‘सी’ एवं ‘ई’ के अंकों को जोड़कर राष्ट्रीय, जोनल एवं राज्य स्तर के विजेताओं के नाम घोषित किये गए हैं।

ये भी पढ़ें: Flat Fire: करोड़ों के फ्लैट में लगी आग, पिता समेत 2 बच्चों की ऊपर से कूदने से मौत

पटना की आद्या सिंह ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR.I) हासिल की है। वहीं, लुधियाना के भागर्व विनायक एवं आईआईटी खड़गपुर के हर्ष राज ने तीसरा स्थान हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि पहले चरण के अंतर्गत आयोजित सभी चार ऑनलाइन राउंड के राष्ट्रीय विजेता सीधे बैंड फिनाले राउंड के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं।

जोनल विजेता घोषित

ओवरऑल अंक के आधार पर सभी पांच जोन के विजेताओं के नाम भी जारी किये गए हैं.

पूर्वी जोनः आयुष वर्श, GEC वैशाली
पश्चिमी जोनः समृद्धि सालगांवकर, गोवा डेंटल कॉलेज, गोवा
उत्तरी जोनः आदित्य शर्मा, ACA
दक्षिणी जोनः आशीष सीटी, IIT मद्रास
उत्तर. पूर्व जोनः मृदुल, ॥ गुवाहाटी

इन जोनल टॉपर्स ने शब्दों की बाज़ीगरी और तार्किक क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अब वे जोनल फ़ाइनल की ओर बढ़ेंगे।

हर जोन से टॉप 50 प्रतिभागी दूसरे राउंड में पहुंचे

जोनल विजेताओं के अतिरिक्त, प्रत्येक ज़ोन से शीर्ष 50 स्कोरर, जिनके अंक चारों ऑनलाइन राउंड्स में सबसे अधिक रहे, अब ज़ोनल फाइनल्स में भाग लेंगे। ये प्रतिभागी अब ग्रैंड फिनाले में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। सभी पांच जोन में एक, एक ऑफलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

राज्य स्तर के विजेता भी घोषित

हर राज्य के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों की सूची भी जारी कर दी गई है, जिन्होंने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में दिखेगी कश्मीर की झलक, हाउसबोट में कर सकेंगे मस्ती

बिहारः मुसर्रत परवीन, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, वैशाली

तमिलनाडुः हर्ष आदित्य सम्दनुत, ॥ मद्रास

दिल्लीः विजवल एकबोटे, ॥ दिल्ली

तेलंगानाः वी. कृष्णा साई गायत्री, BITS पिलानी हैदराबाद

असमः ओम नितिन आहिर ॥ गुवाहाटी

मध्य प्रदेशः तरुण शर्मा, स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज, रतलाम

जम्मू, कश्मीरः सुदीप सौरव, IIM जम्मू एंड कश्मीर

त्रिपुराः तन्मय देवनाच, महाराजा बीर बिक्रम कॉलेज, वेस्ट त्रिपुरा

उत्तर प्रदेशः कुशाग्र चंद्रा, IT कानपुर

गुजरातः मैत्री विजयभाई ठुम्मर, डॉ. एस. एंड एस. एस. जी.जी. इंजीनियरिंग कॉलेज, सूरत

कर्नाटकः पलागिरी मणि वर्धन रेड्डी, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर

उत्तराखंडः शशांक नौटियाल, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, उत्तरकाशी

ओडिशाः निबेदिता बेहेरा धेनकानाल, ऑटोनॉमस कॉलेज, धेनकानाल

पंजाबः आंया, पंजाब कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, बद्दोवाल

आंध्र प्रदेशः निचेनामेटला हर्षिता, संथिराम इंजीनियरिंग कॉलेज, नंद्याल

महाराष्ट्रः स्वरदा सतलिंग नारोटे, AISSMS IDIT, पुणे छत्तीसगढ़ः सुशील एक्का, “स्व. प्यारेलाल कंवर” गवर्नमेंट कॉलेज, भैसमा

मणिपुरः ओम कुमार झा, NIT मणिपुर

मेघालयः अमित कुमार झा, नॉर्थ ईस्टर्न इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदा एंड होम्योपैथी

हरियाणाः लक्ष्मिश्री लक्ष्मणन, अशोका यूनिवर्सिटी

पश्चिम बंगालः अरिजीत चक्रवर्ती, एकेडमी ऑफ टेक्नोलॉजी

गोवाः प्रतीक प्रसाद भंडारे, गोवा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग

प्रतियोगिता के पहले चरण के परिणाम nice.crypticsingh.com पर प्रकाशित किये गए हैं।