Delhi News

Delhi News: दिल्ली में प्रशासनिक फेरबदल, IAS मधु रानी तेवतिया बनीं CM रेखा गुप्ता की सचिव

दिल्ली दिल्ली NCR राजनीति
Spread the love

Delhi News: दिल्ली में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, CM रेखा गुप्ता की सचिव बनी IAS मधु रानी

Delhi News: राजधानी दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। आपको बता दें कि दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार बनने के बाद यह पहला प्रशासनिक फेरबदल (Prashaasanik Pherabadal) हुआ है। दिल्ली के उपराज्यपाल LG वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने दिल्ली सरकार के प्रशासन में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव में कई IAS अधिकारियों के तबादले हुए हैं तो कई अधिकारियों की नई नियुक्तियां भी की गई हैं। साथ ही दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में बड़े बदलाव हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: राजस्थान में पर्यटन को मिलेगी नई रफ्तार, भजनलाल सरकार लाने जा रही है खास मोबाइल ऐप

आईएएस मधु रानी तेवतिया (IAS Madhu Rani Tewatia) को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) की सचिव बनाया गया है। आईएएस संदीप कुमार सिंह और आईएएस रवि झा को सीएम रेखा गुप्ता के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आईएएस अजीमुल हक को दिल्ली वक्फ बोर्ड का सीईओ और आईएएस सचिन राणा को अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है, साथ ही उन्हें दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के सदस्य का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

IAS अधिकारियों के अहम तबादले

अजीमुल हक (IAS, 2007): अब वे दिल्ली वक्फ बोर्ड के CEO के पद पर पूर्ण रूप से जिम्मेदारी संभालेंगे।

डॉ. मधु रानी तेवतिया (IAS, 2008) को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सचिव (Secretary to CM) पद पर नियुक्त किया गया है।

संदीप कुमार सिंह (IAS, 2011) को सीएम के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

रवि झा (IAS, 2011) को आबकारी आयुक्त (Commissioner, Excise) से हटाकर उन्हें भी सीएम रेखा गुप्ता के विशेष सचिव (Special Secretary to CM) की जिम्मेदारी दी गई है।

सचिन राणा (IAS, 2014): वे अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Additional Chief Electoral Officer) के पद पर बने रहेंगे, साथ ही दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य (प्रशासन) का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।

ये भी पढे़ंः PM Modi ने किया MP इन्‍वेस्‍टर्स समिट का उद्घाटन, बोले- मध्यप्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं

Pic Social Media

दिल्ली चुनाव में जीत के बाद रेखा गुप्ता को सीएम पद की कमान

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रेखा गुप्ता को सीएम पद की कमान सौंपी है। सीएम पद की कमान संभालने के बाद रेखा गुप्ता ने लगातार पूर्व सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है।
दिल्ली विधानसभा में कैग की रिपोर्ट पेश की गयी है और पूर्व सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। रेखा गुप्ता ने पहले ही ऐलान किया है कि भ्रष्टाचार के मामले में एक-एक का हिसाब होगा। इस बीच कैग रिपोर्ट को लेकर विधानसभा में हंगामा हुआ। इसके बाद आप विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया है।

जानिए कौन हैं डॉ. मधु रानी तेवतिया

2008 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ. मधु रानी तेवतिया को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi CM Rekha Gupta) के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। मधु रानी तेवतिया की गिनती तेजतर्रार, गंभीर और ईमानदार आईएएस अधिकारी के रूप में होती है। मधु रानी तेवतिया ने पहले केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया है। आईएएस मधु रानी तेवतिया के पति आईपीएस नरेंद्र कुमार सिंह थे, जिनकी एमपी के मुरैना में खनन माफिया ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी। मधु रानी भी अपने पति के साथ एमपी प्रदेश कैडर में ही उस समय तैनात थी। पति के निधन के बाद मधु रानी ने कैडर बदलाव की अपील की थी। ऐसे में स्पेशल केस मानते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें कैडर चेंज करने की अनुमति प्रदान की थी। इसके बाद उन्हें AGMUT कैडर में शिफ्ट कर दिया गया था।

मधु रानी तेवतिया की शिक्षा

बता दें कि मधु रानी तेवतिया के पास दिल्ली यूनिवर्सिटी से होम्योपैथिक डॉक्टर (BHMS) की डिग्री भी है। इसके साथ ही उन्होंने IIT मद्रास से एग्जीक्यूटिव मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डिग्री हासिल की है।