Delhi Metro

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफ़र करने वाले मुसाफ़िर जल्दी से ख़बर पढ़िए

दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Delhi Metro से सफर करने वाले पहले यह खबर पढ़ें

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली-नोएडा (Delhi-Noida) की सबसे बिजी ब्लू लाइन (Blue Line) पर केबल चोरी की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिससे मेट्रो के परिचालन पर असर दिखाई दे रहा है। ब्लू लाइन मेट्रो (Blue Line Metro) आज देरी से चल रही है। बता दें कि यह सबसे बिजी लाइन मानी जाती है। पीक टाइम में इसका असर और भी ज्यादा देखने को मिलेगा। लोगों को मेट्रो (Metro) के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ेंः Metro: दिल्ली मेट्रो के इस रूट पर कुछ दिन नहीं कर पाएंगे सफ़र!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दिल्ली मेट्रो से केबल की चोरी (Cable Theft) की घटना द्वारका से वैशाली/नोएडा लाइन पर कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच रात के समय हुई है, जब मेट्रो सेवा समाप्त हो चुकी थी। डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं क्योंकि यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय लगेगा।

ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा के हॉस्पिटल में बड़ी लूट..लाखों लेकर आरोपी फ़रार

इससे पहले अगस्त महीने में भी ऐसी ही घटना हुई थी। तब रेड लाइन पर केबल चोरी की घटना हुई थी। उस समय झिलमिल से मानसरोवर पार्क के बीच मेट्रो कॉरिडोर पर सिग्नल का केबल चोरी हुआ था। इस कारण से दिलशाद गार्डन से शहादरा तक का रूट प्रभावित रहा था।