Delhi Metro

Delhi Metro: मेट्रो 5 दिन रहेगी डिस्टर्ब..टाइमिंग नोट कर लीजिए

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi Metro पर सफर करने वाले लोगों को होगी परेशानी, जानिए क्या है कारण

Delhi Metro: अगर आप भी दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि हर दिन दिल्ली मेट्रो में लाखों लोग सफर करते हैं। दिल्‍ली मेट्रो (Delhi Metro) की सेवाएं बाधित होने पर लाखों लोग प्रभावित होते हैं। दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने दिल्‍लीवालों की परेशानी बढ़ाने वाली बात कही है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की येलो लाइन पर सेवाएं एक या दो नहीं, बल्कि पांच दिनों तक बाधित रहेगी। कुछ मेट्रो स्‍टेशन पर तय समय तक ट्रेनों का ऑपरेशन नहीं होगा। इसके कारण नौकरीपेशा लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ेंः Noida Airport: जेवर एयरपोर्ट के पास पेट्रोल पंप, होटल खोलने वाली स्कीम पढ़िए

Pic Social Media

आपको बता दें कि दिल्‍ली मेट्रो (Delhi Metro) के जनकपुरी पश्चिम (Janakpuri West) से आर के आश्रम (R K Ashram) तक 490 मीटर लंबे सेक्‍शन पर सिविल वर्क (Civil Work) चल रहा है। इस कारण येलो लाइन पर मेट्रो सेवाएं 14 नवंबर की रात से 19 नवंबर तक अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी। डीएमआरसी (DMRC) के मुताबिक, जनकपुरी पश्चिम और आरके आश्रम के बीच 490 मीटर लंबे सेक्‍श्‍न पर नियोजित निर्माण कार्य को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। डीएमआरसी ने कहा कि इस सेक्‍शन पर मेट्रो सेवाएं 14-15 नवंबर की दरमियानी रात से 19-20 नवंबर की दरमियानी रात तक कुछ समय के लिए प्रभावित रहेंगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ये तीन मेट्रो स्टेशन होंगे प्रभावित

समयपुर बादली और जहांगीरपुरी के बीच रात 10.45 बजे के बाद सुबह 7.02 बजे सेवाएं शुरू होने तक कोई ट्रेन सेवा नहीं होगी। डीएमआरसी (DMRC) के एक बयान में कहा है कि 3 स्टेशन (समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18-19 और हैदरपुर बादली मोड़) सुबह 7.02 बजे तक सेवा बहाल होने तक बंद रहेंगे। लेकिन इस अवधि के दौरान जहांगीरपुरी से गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर तक येलो लाइन के बाकी हिस्सों पर मेट्रो सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। DMRC के मुताबिक, असुविधा कम करने के लिए स्टेशनों और मेट्रो के अंदर घोषणाएं की जाएंगी, जिससे यात्रियों को ट्रेन के डेस्टिनेशन और प्लेटफार्म के बारे में सही जानकारी मिल सके।

ये भी पढ़ेंः Noida Metro: नोएडा मेट्रो स्टेशन पर आप भी खोल सकते हैं दुकान

दिल्‍ली मेट्रो लगाएगी अतिरिक्‍त फेरे

दिल्‍ली में एयर पॉल्‍यूशन की स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण ग्रैप-3 (GRAP-3) लागू किया जा रहा है। इसके कारण दिल्ली मेट्रो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि शुक्रवार सुबह 8:00 बजे से GRAP-III के कार्यान्वयन के मद्देनजर 20 अतिरिक्त यात्राएं (GRAP-II लागू होने के बाद से पहले से मौजूद 40 के अलावा) 15 नवंबर से शुरू होने वाली सेवाओं में शामिल की जाएंगी। इस प्रकार, GRAP-III लागू रहने तक दिल्ली मेट्रो सप्ताह के दिनों में 60 अतिरिक्त यात्राएं करेगी।