Delhi Metro में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, मिलने वाली है ये नई सुविधा
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के 700 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर फाइबर ऑप्टिक केबल (Fiber Optic Cable) बिछाई जाएगी। इससे मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को मेट्रो के अंदर तेज और विश्वसनीय इंटरनेट सेवा (Reliable Internet Service) मिलेगी, जिससे वे यात्रा के दौरान अपने ऑफिस का या दूसरा जरूरी काम बिना किसी बाधा के कर सकेंगे। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के इस फैसले से दैनिक यात्री काफी खुश हैं। अब उन्हें मेट्रो के अंदर बैठकर आराम से ऑफिस का काम आसानी से मेट्रो की इंटरनेट सेवा का लाभ उठाते हुए कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में इन जगहों पर प्लॉट खरीदने वालों को बड़ा झटका!

पिंक और मैजेंटा लाइनों से होगी शुरुआत
डीएमआरसी (DMRC) की इस परियोजना की शुरुआत पिंक और मैजेंटा लाइनों से होगी, जहां सबसे पहले फाइबर ऑप्टिक केबल बिछाई जाएगी और हाई स्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। यह फैसला न केवल मेट्रो यात्रियों के लिए लाभदायक होगा, बल्कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) क्षेत्र में 5जी सेवाओं के सुचारू रोलआउट में भी लाभकारी साबित होगा। इस सुविधा के मिलने के बाद इसके यात्रियों की काफी समस्याएं हल हो सकेगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मेट्रो का सफर होगा और सुखद
दिल्ली मेट्रो की यह पहल भारत सरकार के डिजिटल रूप से जुड़े राष्ट्र के दृष्टिकोण का समर्थन करती है। इससे दूरसंचार कंपनियों को हाई स्पीड और विश्वसनीय इंटरनेट प्रदान करने में सहायता मिलेगी, जबकि डीएमआरसी अपने मौजूदा बुनियादी ढांचे का बेहतर प्रयोग कर सकेगा। डीएमआरसी (DMRC) हाई-स्पीड इंटरनेट और 5जी विस्तार की बढ़ती मांग के साथ, यह परियोजना दिल्ली को बेहतर कनेक्टिविटी और भविष्य के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगी।
ये भी पढे़ंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से दादरी-परी चौक फर्राटे से पहुंचेंगे
मेट्रो में मिलेगी 5जी नेटवर्क की सुविधा
आपको बता दें कि हाई स्पीड इंटरनेट के नेटवर्क के लिए ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क होना आवश्यक होता है। इससे दिल्ली सहित एनसीआर में मेट्रो के पूरे नेटवर्क पर यात्रियों को 5जी नेटवर्क (5G Network) की सुविधा मिलने लगेगी। यह पहल केंद्र सरकार के डिजिटल कनेक्ट राष्ट्र के दृष्टिकोण को सपोर्ट करने वाली है। इस पहल से दूरसंचार कंपनियों को हाई और विश्वसनीय इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी और दिल्ली को बेहतर तरीके से कनेक्ट रहने में मदद करेगी। दिल्ली सहित एनसीआर में मेट्रो का नेटवर्क लगभग 393 किलोमीटर है। भूमिगत कॉरिडोर के हिस्से में इंटरनेट कनेक्शन की दिक्कत ज्यादा रहती है। ऑप्टिक फाइबर केबल बिछाए जाने के बाद यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।

