Jain Mandir

Delhi: जैन मंदिर में बड़ा हादसा, एक युवक की मौत..जानें पूरा मामला

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

दिल्ली Jain Mandir में हुआ बड़ा हादसा, एक युवक की हुई मौत

Delhi News: राजधानी दिल्ली से बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली के कैलाश नगर (Kailash Nagar) इलाके में दिगंबर जैन मंदिर (Jain Mandir) के शिखर पर लगे संगमरमर पत्थर (Marble) का हिस्सा अचानक टूटकर नीचे गली में गिर गया, इसकी चपेट में आने से पहले एक युवक की जान चली गई है। मृतक की पहचान 20 साल के कुणाल जैन के रूप में हुई है। इस घटना की जानकारी मिलते हुए तुरंत पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दिया।
ये भी पढे़ंः Noida-ग्रेटर नोएडा वालों के लिए खबर बिल्कुल भी अच्छी नहीं है

Pic Social Media

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जैन मुनि के दर्शन के लिए गली में मंदिर के गेट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी थी। इस दौरान मंदिर के शिखर का हिस्सा टूटकर गली में खड़े 20 साल के कुणाल जैन पर जा गिरा। इसके नीचे दबने से कुणाल की जान चली गई। पुलिस ने इस मामले में लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात को लेकर जांच कर रही है कि मंदिर का यह हिस्सा अचानक कैसे टूटकर गिरा। इसको जानने के लिए पुलिस मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है, साथ ही मंदिर पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि इस हादसे में जान गवांने वाला मृतक कुणाल अपने परिवार के साथ घोंडा स्थित जय प्रकाश नगर में रहता था। परिवार में पिता सुधीर जैन, मां रीना और छोटी बहन सृष्टि हैं। सुधीर जैन शर्ट का कारोबार करते हैं और मंदिर से थोड़ी दूरी पर पीछे की ओर उनकी फैक्ट्री है। कुणाल अपने पिता के बिजनेस में सहायता करता था।

ये भी पढ़ेंः Noida: Kailash Hospital में ‘एडवांस सुपर स्पेशलिटी पीडियाट्रिक केयर’ पर कार्यशाला का आयोजन
शाहदरा जिला अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी कि सुबह लगभग 10:20 बजे कैलाश नगर की गली नंबर दो में दिगंबर जैन मंदिर के सामने मुख्य मार्ग पर कई जैन भक्त मंदिर के बाहर मौजूद थे। उसी समय अचानक मंदिर के शिखर पर लगा संगमरमर का एक बड़ा पत्थर शिखर से टूटकर गली में गिर गया। इस दौरान गली में खड़ा कुणाल उसकी चपेट में आ गया। कुणाल को तुरंत इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से गीता कॉलोनी स्थित गोयल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दर्शन करने पहुंचा था कुणाल

आस पास के लोगों ने जानकारी दी कि बड़ी संख्या में लोग जैन मंदिर में सुबह जैन मुनि के दर्शन के लिए आए थे। हादसे के समय लोग जैन मुनि के दर्शन के लिए उनके आने का इंतजार कर रहे थे। इसी के चलते कुणाल भी मंदिर के बाहर था, लेकिन यहां दर्शन से पहले ही वह हादसे का शिकार हो गया। कुछ लोगों ने बताया कि हादसे में एक अन्य व्यक्ति को भी मामूली चोट लगी है।