Jyoti Shinde,khabrimedia.com
Delhi Kirari: दिल्ली विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। नए साल पर कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। उसके लिए सभी पार्टियां खासकर AAP, BJP, कांग्रेस ने अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है। दिल्ली की हॉट सीट मानी जाने वाली किराड़ी विधानसभा सीट से बीजेपी के भावी प्रत्याशी केपी सिंह (केशव प्रसाद सिंह) ने भी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपने पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की जिसमें चुनाव को लेकर रणनीति चर्चा की गई। किराड़ी विधानसभा सीट दिल्ली की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है। इस बार बीजेपी से आम आदमी पार्टी की रथ पर सवार हुए अनिल झा को टिकट दिया गया है। अनिल झा को टक्कर देने के लिए बीजेपी भी कद्दावर उम्मीदवार को इस सीट से टिकट देना चाहती है।
ये भी पढ़ें: Delhi Kirari: जनता का साथ ही मेरी असली ताकत: केपी सिंह
किराड़ी की जनता की जनता की भी यही ख्वाहिश है कि बीजेपी, केपी सिंह को इस बार यहां से टिकट दे। इसके पीछे की वजह केपी सिंह का पिछले 30 सालों से इलाके की सेवा करना, लोगों के सुख-दुख में शामिल होना है। यही नहीं इलाके की गरीब जनता के लिए भी केपी सिंह लगातार अपने स्तर पर कुछ ना कुछ करते ही रहते हैं। ऐसे में साफ सुथरी छवि वाले केपी सिंह का दावा इस सीट से दावा मजबूत होता नजर आ रहा है। इस बार किराड़ी विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है। लेकिन केपी सिंह का मानना है कि अगर पार्टी मौका दे तो इलाके का और तेजी से विकास होगा इस बात की गारंटी है।