Delhi:निगमबोध घाट में दाह संस्कार के नाम पर अवैध वसूली!

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Delhi News: दिल्ली के निगमबोध घाट में दाह संस्कार के नाम पर अवैध वसूली (Illegal Recovery) का मामला सामने आया है। एमसीडी ने अधिकारिक बयान जारी कर बताया कि वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वीआईपी दाह संस्कार के नाम पर भी पैसे लिए जा रहे हैं। जबकि एमओयू (MOU) में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है। वीआईपी दाह संस्कार (Vip Cremation) के नाम पर कोई राशि नहीं ली जा सकती है। इसके अलावा डेकोरेशन (Decoration) तक के नाम पर पैसा लिया जा रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Delhi-NCR से चोरी हो रही गाड़ियां यहां बेची जा रही है

नगर निगम की मेयर ने किया निरीक्षण

दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने गुरुवार को कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate) स्थित निगम बोध घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पर कई अनियमितताएं सामने आई हैं। मेयर के औचक निरीक्षण के दौरान लोगों ने शिकायत की कि मृतक के परिजनों से जबरन वसूली की जा रही है। लोगों ने बताया कि अवैध तरीके से रुपए लेकर मृतकों के नाम के शिलापट्ट लगाए जा रहे हैं। जबकि एमसीडी की तरफ से इस तरह की अनुमति नहीं दी गई है। एमसीडी की जगह का बिना अनुमति के इस्तेमाल किया जा रहा है। लोगों से शिलापट्ट लगाने के लिए पांच-पांच लाख रुपए तक लिए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वीआईपी दाह संस्कार (Vip Cremation) के नाम पर भी पैसे लिए जा रहे हैं. जबकि एमओयू में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है। वीआईपी दाह संस्कार के नाम पर कोई राशि नहीं ली जा सकती है। इसके अलावा डेकोरेशन तक के नाम पर पैसा लिया जा रहा है। इसके बाद मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने अधिकारियों को निर्देश दिए श्मशान घाट पर अंतिम क्रिया से संबंधित दरों को तर्कसंगत किया जाए ताकि आम लोगों को मुश्किल की घड़ी में और अधिक परेशान ना होना पड़े। मेयर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि दिल्ली नगर निगम द्वारा तय मानकों और शर्तों के आधार पर ही श्मशान घाटों का संचालन किया जाए। अगर कोई भी संस्था नागरिकों को परेशान करेगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए

निगम बोध घाट के निरीक्षण के दौरान अनियमितता सामने आने पर मेयर ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। सिविक सेंटर में बैठक के दौरान अधिकारियों से एमओयू के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा सभी शिकायतों की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि यह मानवता से जुड़ा मामला है। दान के नाम पर जबरन वसूली की शिकायत गंभीर है। वहां पर सिर्फ लकड़ी, पूजा सामग्री और पंडित के लिए ही राशि ली जा सकती है। एमसीडी के एमओयू में इसकी दरें भी निर्धारित हैं।

दाह संस्कार में पीपल की लकड़ियों का किया जा रहा इस्तेमाल

एमसीडी के मुताबिक निगम बोध घाट पर दाह संस्कार में पीपल की लकड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि ऐसा करना वर्जित है. निरीक्षण के दौरान निगम बोध घाट की संचालन समिति यह बताने में भी नाकाम रही कि वह लकड़ियों का इस्तेमाल किसकी अनुमति से कर रहे हैं। इसके अलावा लकड़ियां कहां से आ रही हैं। इसके अलावा वहां पर बिना अनुमति के लकड़ी काटने की आरा लगा दी गई है। मेयर ने अधिकारियों को इसके संबंध में जांच के निर्देश दिए हैं।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi