delhi kirari kp singh

Delhi: मैं किराड़ी की जनता के साथ हमेशा खड़ा हूं: केपी सिंह

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi: दिल्ली में फरवरी के मध्य से मार्च 2025 के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में भाजपा अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए रणनीतिक योजना बना रही है। पार्टी चार में से तीन पूर्व सांसदों को राज्य चुनाव में उतारने पर विचार कर रही है, जिन्हें पहले लोकसभा टिकट नहीं दिया गया था। यह कदम टिकट वितरण के लिए भाजपा के सुविचारित दृष्टिकोण को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में इन नेताओं के अनुभव और लोकप्रियता का लाभ उठाना है।

ये भी पढ़ें: Delhi Kirari: जन-जन की यही पुकार..किराड़ी से केपी सिंह इस बार

दिल्ली के किराड़ी विधानसभा से बीजेपी के भावी प्रत्याशी केपी सिंह(केशव प्रसाद सिंह) अपने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। वो जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। जो मुमकिन है, फौरन उसका हल निकाल रहे हैं। जो फिलहाल मुमकिन नहीं है उसका हल निकालने का आश्वासन भी दे रहे हैं। किराड़ी की जनता भी यही चाहती है कि इस बार किराड़ी एक ऐसा प्रत्याशी खड़ा हो जो उनकी सुन सके। वो भी अपनी समस्याएं अपने नेता तक बिना किसी रूकावट पहुंचा सके। ऐसे में जनता का रूझान केपी सिंह की तरफ बढ़ रहा है। पार्टी भी इस सीट से ऐसे ही किसी उम्मीदवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में खड़ा करना चाहती है जो जनता पर पकड़ रखता हो और जनता उस उम्मीदवार पर।