Delhi: 25 दिसंबर को अटल जी-मालवीय जी के जन्मोत्सव पर सम्मान समारोह का आयोजन

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi: 25 दिसंबर को अटल जी-मालवीय जी के जन्मोत्सव पर सम्मान समारोह का आयोजनदेश दुनिया में कई ऐसी शख्सियत होती हैं, जो भले ही इस दुनिया से अलविदा हो गए हों, लेकिन उन्‍हें अभी भी याद किया जाता है। 25 दिसंबर को ‘भारतरत्न’ महामना मदन मोहन मालवीय और ‘भारतरत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मोत्सव पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है।

इस ख़ास मौके पर 25 दिसंबर को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विशिष्ठ अतिथि के तौर पर कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम, केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री श्री प्रताप राव जाधव, स्वामी सर्वानंद सरस्वती, जगतगुरु स्वामी अवधेश प्रपनाचार्य, श्री केशव प्रसाद सिंह(नेता बीजेपी, किराड़ी विधानसभा समेत तमाम गणमान्य अतिथि उपस्थित होंगे। कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से 5 तक चलेगा। कार्यक्रम में आदरणीय देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी और स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय जी के विचारों को साझा किया जाएगा।