Delhi Government की हर माह 2100 रुपये योजना की पूरी डिटेल पढ़िए
Delhi Government: राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से घोषित मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि (Chief Minister Mahila Samman Rashi) और संजीवनी योजना (Sanjeevani Yojana) के लिए आज से रजिस्ट्रेशन (Registration) शुरू हो जाएगा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इसके पात्र लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन घर घर जाकर करवाएंगे। पहले दिन आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्ली की सीएम आतिशी (CM Atishi) दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में इस काम को शुरू करेंगे। इसके बाद आप कार्यकर्ता घर-घर जाकर दोनों योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा सेक्टर 50 में लड़की के साथ गलत हरकत करते पकड़े जाने वाला नेता कौन?
हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी ऑफिस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले दिनों हमनें महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था। इसमें पात्र महिलाओं के बैंक अकाउंट में हर महीने 2100 रुपये आएंगे। इससे महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होंगी। वहीं, बच्चियों को उच्च शिक्षा में भी सहायता मिलेगी। गृहणियों को 2100 रुपये से घर का खर्चा चलाने में मदद मिलेगी।
केजरीवाल ने बताया कैसे मिलेगा लाभ
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे जानकारी दी कि योजना का ऐलान होने के बाद लोग फोन करने पूछ रहे हैं कि रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा। सभी लोगों का इंतजार अब खत्म हो रहा है। सोमवार से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए कहीं लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। आप कार्यकर्ता लोगों के घर पहुंचेगे। इसके लिए पार्टी ने दिल्ली के हर इलाके में बड़ी संख्या में टीमें तैनात की हैं। जिनका भी रजिस्ट्रेशन हो, उनको अपना कार्ड अपने पास रखना है। सरकार बनने के साथ लोगों के खाते में पैसे आने लगेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

संजीवनी योजना का भी रजिस्ट्रेशन शुरू
अरविंद केजरीवाल कहा कि इसी तरह संजीवनी योजना में 60 साल के ऊपर जितने भी बुजुर्ग हैं, उन सभी के इलाज का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। फिर वह चाहे सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराएं, चाहे अमीर हो या गरीब हो। आज तक किसी सरकार ने मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं किया। मिडिल क्लास का कोई ध्यान रखने वाला नहीं है। लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बुजुर्गों के इलाज कराएगी। इस योजना का भी लोग बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसका रजिस्ट्रेशन भी सोमवार से शुरू हो रहा है। आप कार्यकर्ताओं की टीमें इसके लिए भी हर घर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ेंः Vrindavan: वृंदावन बांके बिहारी के दर्शन को जाने वाले..ये ख़बर ज़रूर पढ़ें
करीब 50 लाख होंगे लाभार्थी
अरविंद केजरीवाल के अनुसार आप की टीम जब घर आए तो वोटर कार्ड निकाल कर रखें। साथ में चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें कि उनका वोट कटवा तो नहीं दिया गया है। अगर वोट कट गया है तो जो टीम घर पहुंचेगी, वह वोट भी जुड़वाएगी। केजरीवाल के मुताबिक, सोमवार को वह खुद, मनीष सिसोदिया और आतिशी कुछ इलाकों में जाएंगे और अपने हाथ से लोगों का रजिस्ट्रेशन करेंगे।
इसके बाद ही दिल्ली के सभी इलाकों में इन योजनाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। केजरीवाल ने माना कि महिला सम्मान योजना में 35-40 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिल सकता है। जबकि संजीवनी योजना के तहत 10-15 लाख बुजुर्गों को लाभ मिल सकता है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है। केजरीवाल कवच कार्ड का लॉन्च हर मां, बहन और बेटी के आत्मसम्मान, बुजुर्गों की देखभाल और हर परिवार के सुरक्षित भविष्य की गारंटी है। हमारे वॉलंटियर्स घर-घर जाकर इन योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाएंगे।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अब पैसों की कमी के कारण किसी बेटी की उच्च शिक्षा अधूरी नहीं रहेगी। वहीं, महंगाई के इस दौर में किसी बहन को खर्चों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। दिल्ली में 18 साल से ऊपर की हर महिला को प्रतिमाह 2100 रुपये मिलेंगे। –
महिला सम्मान राशि के लिए पात्रता जान लीजिए
दिल्ली सरकार की कोई पेंशन स्कीम, जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन लेने वाली महिलाएं भी नहीं होंगी पात्र।
18 साल से ज्यादा की उम्र होने के साथ दिल्ली की निवासी और वोटर हो।
वर्तमान या पूर्व में स्थायी सरकारी कर्मचारी नहीं हो। मौजूदा या पूर्व एमपी, एमएलए, काउंसलर योजना से बाहर।
पिछले वित्तीय सत्र में इनकम टैक्स भरने वाली महिला भी नहीं होगी पात्र।

