Delhi: स्पाइसजेट विमान में आग..एयरपोर्ट में हड़कंप..देखिए वीडियो

दिल्ली NCR
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

बड़ी ख़बर दिल्ली एयरपोर्ट से आ रही है जहां इंजन मेंटनेंस के दौरान स्पाइसजेट के एक विमान में आग लग गई। जिससे एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। विमान का रखरखाव करने वाले कर्मचारी और विमान सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West के पंचशील ग्रीन्स1 में बवाल

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि 25 जुलाई को, रखरखाव के दौरान स्पाइसजेट Q400 विमान में आग लग गई।

हालांकि मौके पर मौजूद फायरब्रिगेड की टीम ने समय पर आग बुझा दी। विमान कंपनी के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुचा है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया, जो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान खींच रहा है।

ये भी पढ़ें: Traffic Update: नोएडा-ग्रेटर नोएडा वालों को जाम से राहत दिलाने वाली ख़बर

इससे पहले डीजीसीए ने विमान के रखरखाव को लेकर गाइडलाइन जारी की थी। हालांकि समय-समय पर इस तरह की घटनाएं हो जाया करती है जिसका बेहद ख्याल रखना जरूरी है। स्पाइसजेट के विमान में आग लगने से कंपनी को करोड़ों का नुकसान हो गया।

 इंडिगो विमान के इंजन में पिछले साल भी लगी थी आग

 पिछले साल अक्टूबर में, टैक्सी चलाते समय इंडिगो विमान के एक इंजन में आग लगने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर आपातकाल घोषित कर दिया गया था।  बेंगलुरु जा रहा A320 विमान, जिसमें 184 लोग सवार थे, बाद में खाड़ी लौट गया।  ट्विटर पर एक वीडियो में हवाईअड्डे की ओर टैक्सी ले जाते समय विमान के एक इंजन में आग लग गई और चिंगारी उड़ती दिखाई दी।

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi