Delhi Election

Delhi Election: दिल्ली में माफ होंगे पानी के बिल, अरविंद केजरीवाल का एक और चुनावी ऐलान

दिल्ली दिल्ली NCR राजनीति
Spread the love

Delhi Election: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा, दिल्ली में पानी के बिल होंगे माफ

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर ऐलानों का दौर शुरू हो गया है। सभी दल चुनाव में जीत हासिल करने के लिए ढ़ेरों ऐलान कर रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली की सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता के लिए एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी बात कही है। उन्होंने दिल्ली के लोगों से कहा कि गलत पानी के बिलों को न जमा करें। जिन लोगों के गलत पानी के बिल (Water Bill) आए हैं, उन्हें भरने की जरूरत नहीं है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद उनके गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Delhi: दिल्ली वालों को पंजाबी बाग क्लब रोड फ्लाईओवर की सौगात

आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि दिल्ली (Delhi) में हमारी सरकार बीते 10 सालों से लोगों को फ्री पानी मुहैया करा रही है। 12 लाख से ज्यादा परिवारों को जीरो पानी का बिल आ रहा है। लेकिन मेरे जेल जाने के बाद, मुझे नहीं पता कि इन लोगों ने क्या किया। उन्होंने कुछ गलत किया और लोगों को हर महीने हजारों और लाखों रुपये का पानी का बिल पहुंचने लगा।

ये भी पढ़ेंः Delhi: दिल्ली वालों को पंजाबी बाग क्लब रोड फ्लाईओवर की सौगात

Pic Social Media

केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं सार्वजनिक रूप से और आधिकारिक तौर पर यह घोषणा करना चाहता हूं कि जिन लोगों को लगता है कि उनके गलत पानी के बिल आए हैं। उन्हें अपने पानी के बिल का भुगतान करने की कोइ आवश्यकता नहीं है। उन लोगों को इंतजार करना चाहिए। चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी सरकार बनेगी और हम उनके गलत बिल माफ करवाएंगे। यह मेरा सभी लोगों से वादा है, यह मेरी गारंटी है।

कांग्रेस को कोई सीरियस नहीं लेता-केजरीवाल

इस दौरान पूर्व सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस (Congress) पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को जीत की भविष्यवाणी करने दीजिए। हमें जनता पर पूरा भरोसा है। कांग्रेस और बीजेपी को अब औपचारिक रूप से ऐलान कर देना चाहिए कि वो मिलकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस को वैसे भी कोई सीरियस नहीं लेता है। बीजेपी पर हमला बोलेत हुए केजरीवाल ने कहा कि अभी तक बीजेपी के पास न कोई मुख्यमंत्री चेहरा है, न कोई नैरेटिव है और न कोई दिल्ली को लेकर विजन है कि वो आगे क्या करेंगे? 10 साल में बीजेपी ने कोई काम नहीं किया। अब वो केवल AAP को गालियां देकर ये चुनाव जीतना चाहती है।