राजधानी Delhi से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जो दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े कर रही है।
Delhi News: राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला वीडियो (Video) सामने आया है जो दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े कर रही है। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के बेर सराय रेड लाइट क्रॉसिंग (Ber Sarai Red Light Crossing) पर एक खतरनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें 2 ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Traffic Policeman) एक कार के बोनट पर लटके हुए हैं, जबकि ड्राइवर तेजी से गाड़ी चला रहा है। देखें वीडियो…
ये भी पढ़ेः Delhi: 200 साल पुरानी हवेली में खाने-पीने के साथ रात गुज़ारने का मौक़ा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बता दें कि यह घटना शनिवार शाम करीब साढ़े 7 बजे के आसपास की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब पुलिसकर्मी कार को रोकने का प्रयास करते हैं, तो ड्राइवर रुकने के बजाय करीब सौ मीटर तक चलता है, जिससे एक पुलिसकर्मी गिर जाता है।
इस घटना ने दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था (Security System) पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने चिंता जताई है कि जब पुलिसकर्मी खुद सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी।
जान बचाने के लिए बोनट पर लटक जाते पुलिसकर्मी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग की कार है। कार यू टर्न हो रही थी, तभी ट्रैफिक पुलिस के 2 पुलिसकर्मी कार को रोकने की कोशिश करते हैं। लेकिन कार वाला रुकता नहीं है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान अपनी जान बचाने के लिए कार के बोनट पर लटक जाते हैं। इसके बावजूद भी कार सवार नहीं रुकता है और पुलिसकर्मियों को लटका कर करीब सौ मीटर जाता है। फिर ब्रेक लगा देता है, जिससे ट्रैफिक पुलिस का एक जवान गिर जाता है।
वहीं, इसके बाद कार मुड़ती है और दूसरे ट्रैफिक जवान को कार चालक फिर ब्रेक लगाकर गिरा देता है। इसके बाद कार लेकर फरार हो जाता है। लेकिन, इस दौरान कुछ लोग कार को पकड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन कार इतनी स्पीड में जाती है कि लोग उसके पास तक जाने की हिम्मत नहीं उठा पाते हैं।
ये भी पढ़ेः Greater Noida: तेज रफ़्तार कार दुकान में घुसी..देखिए वीडियो
दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में भर्ती कराया गया है। घायलों के नाम ASI प्रमोद और हेडकांस्टेबल शैलेश चौहान है। दोनों ने बताया कि वो बेर सराय मार्केट के पास ट्रैफिक चालान कर रहे थे। इस दौरान ही यह घटना हुई।
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक, जिस गाड़ी का नंबर अभी तक की जांच में सामने आया है, वो गाड़ी वसंत कुंज इलाके में किसी जय भगवान के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।