उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi-NCR News: राजधानी दिल्ली और नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की हवा अब धीरे-धीरे जहरीली होती जा रही है। बदलते मौसम और नॉर्थ-वेस्ट दिशा से चल रही हवाओं की वजह से प्रदूषण दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) को और भी तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है। पूर्वानुमान के अनुसार लोगों को अगले कुछ दिनों तक खराब हवा में ही सांस लेनी पडे़गी। आने वाले लगभग 10 दिनों तक राजधानी की हवा खराब रहने की आशंका जताई गई है।
नोएडा-Greater noida की हालत खराब
Noida Air Pollution: उत्तर प्रदेश के कई शहरों का प्रदूषण से हाल बुरा है. खासकर कि एनसीआर क्षेत्र में आने वाले जिलों में हवा की गुणवत्ता काफी खराब स्थिति में पहुंच गई है. रविवार (15 अक्टूबर) सुबह नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ समेत कई जिलों में एयर क्वालिटी पूअर रही है. नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार, नोएडा में एक्यूआई 252 दर्ज किया गया. जिसका मतलब है कि यहां हवा की क्वालिटी पूअर (खराब) श्रेणी में रही. गाजियाबाद जिले के लोनी में स्थिति और भी खराब रही है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 315 रहा है और हवा की क्वालिटी वेरी पूअर (बेहद खराब) श्रेणी में रही
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: जाम का झाम खत्म होने वाला है
ये भी पढ़ेंः Noida परी चौक गोलचक्कर आने-जाने वाले ध्यान दें
दिन में हवा खराब स्तर में पहुंची
शनिवार को राजधानी की हवा काफी हद तक खराब रही। चार जगहों पर प्रदूषण (Pollution) का स्तर बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया। वहीं, 11 जगहों पर हवा खराब स्तर पर रही। सीपीसीबी (Central Pollution Control Board) के एयर बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का औसत प्रदूषण स्तर 216 रहा। सुबह 10 बजे यह 231 था। दिन में चली हवाओं के बाद यह थोड़ा कम हुआ और एयर बुलेटिन में इसका स्तर 216 रह गया। सबसे अधिक प्रदूषित इलाकों में शादीपुर का एक्यूआई 318, वजीरपुर का 305, बवना का 306 और मुंडका का 337 रहा।
हफ्तेभर तक खराब स्तर पर रहेगा प्रदूषण
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी में अगले छह दिनों तक खराब स्तर पर बना रहेगा।
धूल बना सकती है दमा का रोगी
मेट्रो अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट रेस्पिरेटरी मेडिसिन डॉ. दीपक प्रजापत के मुताबिक दमा फेफड़ों की बीमारी है। इससे पीड़ित मरीज को सांस लेने में दिक्कत, सीने में दबाव और खांसी की शिकायत हो सकती है। बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से वह सांस की बीमारी की चपेट में जल्दी आ सकते हैं। इससे बचने के लिए लोगों को मुंह पर कपड़ा या मास्क लगाना बेहतर होगा। धूल अस्थमा रोगियों के लिए खतरा बन सकती है। सुबह के समय प्रदूषण ज्यादा होता है तो बुजुर्ग या बीमार लोग टहलने से थोड़ा परहेज कर सकते हैं।
एक्यूआई मॉनिटरिंग
ग्रेटर नोएडा- 292
नोएडा- 250
दिल्ली- 216
गाजियाबाद- 210
फरीदाबाद- 198
गुडगांव- 172
ये सावधानी बरतें
घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क और कपड़ा जरूर लगाएं।
घर में सीलन और पानी लगने की समस्या न होने दें। गंध के कारण भी एलर्जी बढ़ सकती है।
अपनी डाइट में हरी सब्जियों और फलों को शामिल करें, जिससे इम्यून सिस्टम मजबूत हो सके।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi