Delhi Airport

Delhi Airport: फ्लाइट से सफर करने वाले ये ख़बर जरूर पढ़ें

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi Airport से फ्लाइट पकड़ने वाले पहले यह खबर पढ़ लें

Delhi Airport: राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट (Delhi Airport) से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रविवार से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली में बढ़े प्रदूषण (Pollution) के कारण से मौसम बहुत खराब हो गया है और इससे दृश्यता कम हो गई है। इस वजह से विमानों के उड़ान पर इसका सीधा असर पड़ा है। एक अधिकारी के मुताबिक सोमवार को दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi Airport) पर 14 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना वहीं जबकि 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई।
ये भी पढ़ेंः फुटपाथ पर रहने वाली महिलाओं की स्वास्थ्य पर गंभीर रिपोर्ट

Pic Social Media

एयर इंडिया, स्पाइसजेट (SpiceJet) और इंडिगो (Indigo) ने यात्रियों को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से जानकारी दी गई कि दिल्ली में खराब दृश्यता के कारण फ्लाइट प्रभावित हैं। अधिकारी ने जानकारी दी कि 14 उड़ानों में से 13 को जयपुर और एक को देहरादून की तरफ भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह परिवर्तन सुबह 8.30 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच किया गया।
आपको बता दें कि कुछ पायलटों को कैट III परिचालन के लिए ट्रैनिंग नहीं दी गई थी, जिसके कारण उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा। CAT III प्रशिक्षित पायलटों को बहुत कम दृश्यता की स्थिति में विमान उड़ाने या उतारने की अनुमति होती है।
डायल (DIAL) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करता है, जो हर दिन करीब 1,400 उड़ानों का संचालन करता है। इसने यात्रियों को उड़ानों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए एयरलाइनों से संपर्क करने की भी सलाह दी।

दिल्ली एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी के चलते फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट की जा रही हैं। अब तक 8 फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची हैं। एक इंटरनेशनल और 7 घरेलू फ्लाइट डायवर्ट की गई हैं।

ये भी पढ़ेंः फुटपाथ पर रहने वाली महिलाओं की स्वास्थ्य पर गंभीर रिपोर्ट

इन फ्लाइइटों को किया गया डायवर्ट

अकासा एयर की पुणे से दिल्ली फ्लाइट QP-1607
एअर इंडिया की वाशिंगटन से दिल्ली फ्लाइट AI-104
एअर इंडिया की पुणे से दिल्ली फ्लाइट AI-852
एयर इंडिया की इंदौर से दिल्ली फ्लाइट AI-2914
स्पाइसजेट की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट SG-136
एअर इंडिया की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट AI-2810
इंडिगो की मुम्बई से दिल्ली फ्लाइट 6E-333 हुई डायवर्ट
एअर इंडिया की अहमदाबाद से दिल्ली फ्लाइट AI-818

ट्रेन भी हुई लेट

दिल्ली में खराब मौसम के कारण सिर्फ फ्लाइट ही नहीं बल्कि ट्रेन भी लेट चल रही हैं। इनमें से कई ट्रेनें दिल्ली से यूपी-बिहार की तरफ जाने वाली हैं। इन ट्रेनों की एक लिस्ट भी सामने आई है।

दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस
बेगुसराय-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट विशेष (05219)
कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा हिमसागर एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन एक्सप्रेस(05283)
दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस
सीएसएमटी-फिरोजपुर पंजाब मेल
मालदा टाउन-नई दिल्ली विशेष (03413)दरभंगा-पुरानी दिल्ली विशेष (04067)