Delhi News: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।
Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों (Candidates) की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि दिल्ली के पूर्व डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं हाल ही में फेमस टीचर से नेता बने अवध ओझा (Avadh Ojha) पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे। AAP की दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों का नाम जारी किया गया है। देखिए पूरी लिस्ट…
ये भी पढ़ेः Punjab में विकास की बयार..कृषि मंडियों में हो रहा सुधार:CM Mann
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इससे पहले, दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) फरवरी में होने की संभावना जताई जा रही है, और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व में पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई है, जिसमें कुल 20 कैंडिडेट शामिल हैं।
पार्टी ने नवंबर में पहली सूची जारी की थी, जिसमें 11 उम्मीदवारों का चयन किया गया था। इनमें से 6 ऐसे नेता थे, जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस या बीजेपी छोड़कर AAP में शामिल हुए थे, जबकि 3 निवर्तमान विधायकों को फिर से टिकट दिया गया था। इसके अलावा, तीन ऐसे प्रत्याशी थे जो पिछला चुनाव हार गए थे, फिर भी AAP ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें इस बार टिकट दिया। इस बार अवध ओझा को भी पार्टी ने टिकट दिया है।
उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में शामिल नाम
- नरेला – दिनेश भारद्वाज
- तिमारपुर – सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
- आदर्श नगर – मुकेश गोयल
- मुंडका – जसबीर कराला
- मंगोलपुरी – राकेश जाटव धर्मरक्षक
- रोहिणी – प्रदीप मित्तल
- चांदनी चौक – पुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी)
- पटेल नगर – प्रवेश रतन
- मादीपुर – राखी बिडलान
- जनकपुरी – प्रवीण कुमार
- बिजवासन – सुरेंद्र भारद्वाज
- पालम – जोगिंदर सोलंकी
- जंगपुरा – मनीष सिसोदिया
- देवली – प्रेम कुमार चौहान
- त्रिलोकपुरी – अंजना पारचा
- पटपड़गंज – अवध ओझा
- कृष्णा नगर – विकास बग्गा
- गांधी नगर – नवीन चौधरी (दीपू)
- शाहदरा – पदमश्री जितेंदर सिंह शंटी
- मुस्तफाबाद – आदिल अहमद खान