दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जिन्हें आज कौन नहीं जानता। देश से लेकर के विदेशों तक में इन्होंने अपनी पहचान बनाई है। दीपिका ने कई सुपरहिट मूवीज में काम किया है। Deepika ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम साल 2007 में रखा था। वहीं, अभी तक ये कुल 30 से भी समझिए कि अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले Deepika ने मॉडलिंग भी की है और ये एक सफल मॉडल के रूप में भी जानी जाती थीं।
pic: social media
Deepika Padukone के जीवन का परिचय
- पूरा नाम – दीपिका पादुकोण
- दीपिका का निक नेम – दीपी
- ऑवक्यूपेशन – एक्ट्रेस
- डेट ऑफ बर्थ – 5 जनवरी, 1986
- जन्म स्थान – डेनमार्क
- राष्ट्रीयता – भारतीय
- उम्र – 37 साल
- जाति – ब्राह्मण
- राशि – मकर
- एजुकेशन – कॉलेज ड्रॉपआउट
- भाषा का ज्ञान – हिंदी या अंग्रेजी
- वैवाहिक स्थिति – विवाहित
pic: social media
Deepika Padukone Coffee With Karan Controversy
दरअसल, कॉफी विद करण शो का आठवां सीजन आ गया है। वहीं, इस चैट शो के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह गेस्ट के रूप में इस शो में आए थे। इन दोनों में अपनी लव लाइफ और पास्ट लाइफ को लेकर कुछ सीक्रेट लिवेक किए थे। जिसके बाद से दीपिका को काफी ज्यादा सोशल मीडिया में ट्रोल भी किया गया। वहीं, दीपिका और रणवीर की ट्रोलिंग को लेकर करण का पारा भी काफी ज्यादा हाई हो गया था। और उन्होंने ये तक कह डाला कि तुम्हें जो करना हो करो, कोई तुम्हें नहीं देख रहा और न ही कोई तुम्हारी बात सुन रहा है।
pic: social media
Deepika Padukone की Education
Deepika Padukone ने अपनी एजुकेशन अपने गृह नगर के स्कूल से ही हासिल की है। वहीं, ये बैंगलोर के माउंट कार्मल और सोफिया स्कूल से पढ़ाई कर चुकी हैं। फिर दीपिका ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविधालय में दाखिला लिया और बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी।
pic: social media
Deepika Padukone का स्टार्टिंग का करियर ( Career) कैसे था
18 वर्ष की उम्र में Deepika ने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने का फैसला लिया था। इसके बाद इन्होंने कई सारे विज्ञापनों में भी काम किया था। वहीं दीपिका ने मॉडलिंग के दौरान की एक्टिंग करना भी शुरू कर दिया था। मात्र 21वर्ष की उम्र में इन्होंने हिमेश रेशमिया के एक एल्बम में काम करने का अवसर भी मिला था।
pic: social media
कैसे शुरू हुई थी Deepika के एक्टिंग के करियर की शुरुआत
Deepika ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत ऐश्वर्या नामक मूवी से की थी, वहीं इनकी कन्नड़ फिल्म साल 2006 में रिलीज हो गई थी। इस मूवी के बाद ऐश्वर्या को फर्स्ट बॉलीवुड मूवी ऑफर की गई थी “ओम शांति ओम”। इस मूवी में दीपिका ने कई सारी प्रसिद्ध मूवी में भी काम किया था।
pic: social media
Deepika Padukone को मिल चुके हैं कई अवार्ड्स
Deepika को कई सारे अवार्ड्स मिल चुके हैं। इसमें फिल्म फिर अवार्ड से लेकर के इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी पुरस्कार शामिल हैं।
pic: social media
जानिए Deepika Padukone से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
- दीपिका जब केवल आठ साल की थी तभी इन्होंने कुछ विज्ञापनों में काम किया था। जब दीपिका 10 th क्लास में थीं तो इन्होंने मॉडल बनने का फैसला लिया था।
- वहीं ओम शांति ओम मिलने से पहले दीपिका को हैप्पी न्यू ईयर के लिए कास्ट किया गया था। लेकिन उस समय ये मूवी बन नहीं पाई थी। जिसके चलते दीपिका को फिर ओम शांति मिल गई थी।
pic: social media
दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone) की कब हुई थी शादी
दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह ने 2018 में इटली में शादी की थी। इसके बाद उन्होंने भारत में रिसेप्शन किया था। शादी में दीपिका के लहंगा और उनका लुक लोगों को खूब पसंद आया था।
pic: social media