Noida News: नोएडा से बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र में सुबह तेज रफ़्तार ऑडी कार (Audi Car) ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया। कंचनजंगा मार्केट (Kanchenjunga Market) के पास हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग हवा में लहराते हुए लगभग दस मीटर दूर जाकर गिरा। यह पूरा एक्सीडेंट सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया है। हालांकि राहत की बात ये की गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने बुजुर्ग को टक्कर मार मौत के घाट उतारने वाली ऑडी कार को किया बरामद कर लिया है। यह ऑडी कार गुरुग्राम निवासी प्रमोद की है। नोएडा के सेक्टर 24 में रविवार सुबह ऑडी कार की टक्कर लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई थी। टक्कर मारने के बाद मालिक कार लेकर दिल्ली की तरफ भाग निकला था।
ये भी पढ़ेंः Noida: इस पॉश सोसायटी के डॉक्टर से स्नेचिंग..पढ़िए पूरी खबर
सेक्टर-53 निवासी प्रदीप कुमार साह ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि वर्तमान में वह परिवार के साथ सेक्टर-53 में रहते हैं। प्रदीप के पिता जनक देव हर दिन की ही तरह सुबह साढ़े पांच बजे टहलते निकले थे। वह टहलने के बाद अक्सर दूध लेकर वापस घर आते थे। सुबह जब वह समय से काफी देर होने के बाद भी नहीं लौटे तो प्रदीप ने उन्हें खोजना शुरू किया। इसी दौरान प्रदीप ने देखा कि उसके पिता कंचनजंगा मार्केट में ही सड़क के किनारे लहूलुहान हालत में मृत पड़े हुए हैं। स्थानीय लोगों ने शिकायतकर्ता को बताया कि एक अज्ञात वाहन टक्कर मारकर गायब हो गया है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: रेजिडेंट्स ने इस बिल्डर की नाक में दम कर दिया है
हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग पैदल जा रहे हैं। थोड़ी ही देर बाद एक तेज रफ्तार सफेद रंग की ऑडी कार बुजुर्ग की तरफ आते हुए दिखती है। देखते ही देखते कार चालक सामने आ रहे बुजुर्ग को टक्कर मारता है। बुजुर्ग काफी देर तक हवा में लहराते हुए जमीन पर गिरते हैं और उनकी मौके पर ही मौत हो जाती है। सिर के बल गिरने से बुजुर्ग ने तुरंत ही दम तोड़ दिया है।