सुरजीत सिंह चानी, ख़बरीमीडिया, लखीमपुरखीरी
Lakhimpur Khiri News-बड़ी ख़बर यूपी के लखीमपुर लखीमपुर खीरी से आ रही है जहां संजीवनी अस्पताल में एक नवजात की मौत हो गई। वहीं हालत गंभीर होने के बाद बच्चे की मां को लखनऊ रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों में अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इस दौरान पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया।
ये भी पढ़ें: UP News: लखीमपुर के मंदिर में नंदी का पानी पीते वीडियो
क्या है पूरा मामला ?
दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक थाना भीरा क्षेत्र के गांव गौरिया निवासी नगीना देवी पत्नी रामनरेश ने बताया कि उसकी 26 वर्षीया पुत्र वधू सीमा देवी को प्रसव के दौरान दर्द हुआ। जिसके बाद वह सीमा को लेकर जिला महिला अस्पताल लेकर चली आईं। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए सीमा को लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन संजीवनी अस्पताल के संचालक हिमांशु मिश्रा ने कहा कि वह गर्भवती सीमा को उसके अस्पताल में भर्ती करा दें। वहां उसका बेहतर इलाज हो जाएगा। जिस पर उन्होंने अपनी गर्भवती बहू को संजीवनी अस्पताल में भर्ती करा दिया।
जहां मोटी रकम जमा कराने के बाद हुए ऑपरेशन के दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गई। वहीं सीमा की हालत गंभीर हो गई। सीमा की हालत गंभीर होते देख परिजनों ने इसकी सूचना महेवागंज पुलिस को दी। पुलिस ने एम्बुलेंस से तड़पती सीमा को अस्पताल भिजवाया। जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।