Greater Nodia News: राजधानी दिल्ली और आस पास के इलाकों में इन दिनों भयंकर कोहरा पड़ रहा है। कोहरे (Fog) से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां कोहरे के कारण आमजीवन प्रभावित है तो वहीं दूसरी तरफ कोहरे से ठीक से दिखाई न देने के कारण सड़कों पर लोग डर कर ही ड्राइव करते हैं। लेकिन फिर भी सड़क हादसा की घटना सामने आ जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ है थाना जेवर क्षेत्र (Thana Jewar area) के दयानतपुर गांव के पास जहां सुबह घने कोहरे के चलते दर्जन पर गाड़ियां आपस में टकरा गईं। जिससे कई लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida:75000 लोगों को मिलेगा घर..प्राधिकरण ने लगाई मुहर
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बोले कि इस घटना में कई लोगों को मामुली चोटें आई हैं और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। सिंह ने आगे कहा कि आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में घने कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के दयानतपुर गांव के पास एक ट्रक आगे चल रहे एक डंपर को टक्कर मार दी। फिर उसके पीछे एक के बाद एक कर करीब दर्जन भर गाड़ियां आपस में टकरा गईं। उन्होंने बताया कि घायलों की संख्या अभी पता नहीं है। लेकिन कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।
घायल लोगों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती
उन्होंने आगे कहा कि सुबह करीब 7 बजे हुई इस घटना की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद घायलों को कैलाश अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। अपर उपायुक्त ने इस घटना को लेकर कहा कि सात गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है, जबकि कई वाहनों को मामूली क्षति पहुंची है। उन्होंने आगे कहा कि क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा दिया गया है और सामान्य यातायात बहाल कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद जेवर पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के रास्ते जाने वाले लोगों को धीमी गति से वाहन चलाने तथा अपनी गाड़ियों के फॉग लाइट और डीपर लाइट जलाने की सलाह दी। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि एनसीआर में घने कोहरे के चलते सावधानी से वाहन चलाएं, और अगर संभव हो तो कोहरे में बाहर न निकलें।
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर जारी एक वीडियो में एक्सप्रेसवे पर कई निजी और अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हालत में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि एक्सप्रेसवे की एक लेन पर कुछ निर्माण कार्य भी चल रहा है जिसके लिए ब्रेकर लगें हैं। इस महीने के शुरु में, कोहरे के कारण होने वाली घटना को रोकने के लिए निवारक उपाय के रूप में यमुना एक्सप्रेसवे पर उच्च गति सीमा 80 किमी प्रति घंटा तय की गई थी। यह गति सीमा 15 दिसंबर को शुरू की गई और 15 फरवरी तक लागू रहेगी।