DDA Flat: दिल्ली में कम कीमत पर फ्लैट खरीदने का मौका, जानिए पूरी डिटेल
DDA Flat: अगर आप का भी सपना राजधानी दिल्ली में अपना आशियाना बनाने का है तो यह खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi) में कम कीमत में फ्लैट खरीदने वाले लोगों के लिए शानदार मौका है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सबका घर आवास योजना 2025 (Sabka Ghar Housing Scheme 2025) के तहत रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ाकर अब 30 अप्रैल कर दिया है। फ्लैट बायर्स 30 अप्रैल, 2025 की रात तक फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) कर सकते हैं। लेकिन खुश कर देने वाली खबर सिर्फ यही नहीं है। डीडीए ने सबका घर आवास योजना 2025 (Sabka Ghar Housing Scheme 2025) के तहत एलआईजी (Low Income Groups) फ्लैट्स की कीमतों में सीधे-सीधे 25 प्रतिशत की कमी भी की है। डीडीए द्वारा कीमतों में की गई इस कटौती के बाद एलआईजी फ्लैट्स की शुरुआती कीमत सिर्फ 13.30 लाख रुपये हो गई है।

सिर्फ 13.30 लाख रुपये में खरीदिए फ्लैट
डीडीए (DDA) की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के सिरसपुर (Sirsapur) में एलआईजी फ्लैट्स की संख्या 624 है, जिनका साइज 35.76 से लेकर 36.39 वर्ग मीटर है। इन फ्लैट्स की कीमत पहले 17.41 लाख रुपये से लेकर 17.71 लाख रुपये तय की गई थी, लेकिन 25 प्रतिशत छूट लागू होने के बाद इनकी कीमतें 13.30 लाख रुपये से लेकर 13.55 लाख रुपये कर दी गई हैं। इसके अलावा, दिल्ली के लोकनायकपुरम (Loknayakpuram) में 42 से लेकर 44.46 वर्ग मीटर वाले फ्लैट्स की संख्या 204 है। इन फ्लैट्स की कीमत पहले 26.98 लाख रुपये से लेकर 28.47 लाख रुपये निर्धारित की थी। लेकिन इन पर भी 25 प्रतिशत डिस्काउंट लागू होने के बाद इनकी कीमतें घटकर अब 20.20 लाख रुपये से 21.4 लाख रुपये हो गई हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: छोटी-सी गलती और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसायटी के फ्लैट में भीषण आग
ये भी पढ़ेंः Weather Update: Delhi-NCR वाले अगले 3 दिनों के लिए मौसम विभाग की खतरनाक चेतावनी पढ़िए
जानिए दिल्ली के किस इलाके में हैं सिरसपुर और लोकनायकपुरम
आपको बता दें कि दिल्ली का सिरसपुर एरिया रोहिणी, बुराड़ी और खेड़ा कलां के आसपास पड़ता है। वहीं दूसरी ओर, लोकनायकपुरम के आसपास के एरिया में टिकरी, नजफगढ़ और नांगलोई जैसे इलाके में है। दिल्ली के ये दोनों इलाकों- सिरसपुर और लोकनायकपुरम में आपको बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है। लोकनायकपुरम एरिया, दिल्ली मेट्रो के ग्रीन लाइन से मात्र कुछ ही दूरी पर है। बात करें सिरसपुर की तो दिल्ली मेट्रो के येलो लाइन के पास स्थित है। डीडीए ने सबका घर आवास योजना 2025 के साथ-साथ श्रमिक आवास योजना 2025 के तहत घरों के रजिस्ट्रेशन के लिए भी डेडलाइन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।