DDA के फ्लैट खरीदने वालों को ऑन स्पॉट लोन मिलेगा।
DDA Housing Scheme: डीडीए के फ्लैट खरीदने वालों को ऑन स्पॉट लोन मिलेगा। बता दें कि DDA ने अपनी 3 नई आवास योजनाओं के अनुसार फ्लैटों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की है। DDA इस वीकएंड से सभी साइटों पर आवास मेला और ऋण शिविर लगाने का फैसला किया है जिससे लोगों को घर खरीदने में मदद मिल सके।
ये भी पढ़ेः 40 की उम्र में NPS में शुरू किया निवेश, कैसे मिलेगी ₹50,000 पेंशन, NPS-UPS में क्या फर्क?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि इन शिविरों में DDA के कर्मचारियों के साथ सभी राष्ट्रीयकृत बैंक कर्मचारी भाग लेंगे। द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत पेश किए गए 173 फ्लैटों की ई-नीलामी DDA जनरल हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत 5,400 फ्लैटों तो सस्ता घर योजना के तहत 34 हजार घरों की बिक्री DDA कर रहा है।
नरेला और द्वारका में इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। DDA के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि ऋण जारी करने की प्रक्रिया में उनकी कोई सीधी भूमिका नहीं होगी, लेकिन DDA के कर्मचारी इच्छुक खरीदारों का मार्गदर्शन करने के लिए मौके पर मौजूद रहेंगे। यह पहल DDA द्वारा सभी साइटों पर पहले से स्थापित हेल्पडेस्क के अतिरिक्त है।
अधिकारियों ने बताया कि DDA के कॉल सेंटर पर हर दिन 900-1,000 कॉल्स आ रही हैं, जो सामान्य दिनों की तुलना में 4 से 5 गुना अधिक हैं।
द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 में 700 पंजीकरण
DDA के मुताबिक द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत पेश किए गए 173 फ्लैटों की ई-नीलामी के लिए अब तक लगभग 700 पंजीकरण प्राप्त हो चुके हैं। इन फ्लैटों की नीलामी 24-26 सितंबर को होगी, और उनकी शुरुआती कीमत 1.2 करोड़ रुपये तय की गई है।
ये भी पढ़ेः Google पर भूलकर भी ना सर्च करें ये Topic..सीधे जेल होगी!
घर खरीदने का एक सुनहरा मौका
इसके साथ ही DDA जनरल हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए 5,400 फ्लैटों की पेशकश की गई है, जिसके लिए 1,189 पंजीकरण हुए हैं।
वहीं, सस्ता घर योजना के तहत रियायती दरों पर पेश किए गए 34 हजार ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैटों के लिए 2,055 पंजीकरण प्राप्त हुए हैं। DDA की यह नई पहल लोगों को किफायती दरों पर अपना घर खरीदने का एक सुनहरा मौका प्रदान कर रही है। ऋण शिविरों का आयोजन और सभी साइटों पर हेल्पडेस्क की उपलब्धता ने लोगों को काफी राहत दी है।