Dainik Bhaskar: दैनिक भास्कर’ ग्रुप के डिजिटल विंग ‘डीबी डिजिटल’ (DB Digital) में गुजराती पत्रकारों के लिए मौका है। दरअसल, इस समूह के गुजराती न्यूज पोर्टल ‘दिव्य भास्कर’ में स्टेट रिपोर्टर, स्टेट डेस्क और सिटी रिपोर्टर के पदों पर वैकेंसी है। इसके लिए आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
ये भी पढ़ें: Tv9 भारतवर्ष में पत्रकारों के लिए नौकरी का मौका

विज्ञापन के अनुसार, ये नियुक्तियां अहमदाबाद के लिए होनी हैं। इन पदों पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का तीन साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए। जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन अथवा संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट होना चाहिए। खबरों की समझ होनी चाहिए। इसके साथ ही गुजराती भाषा लिखने और बोलने में पारंगत होना चाहिए।
इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे work@dbdigital.in पर शेयर कर सकते हैं।

