Cyber Crime: ऑनलाइन लॉ फर्म ने भी चूना लगाया..बेबस महिला का आरोप-पुलिस भी नहीं कर रही सहयोग
Jyoti Shinde,Editor
देश में साइबर क्राइम इन दिनों तेजी से पैर पसार रहा है। भोले भाले लोगों को कभी पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर, कभी कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर..कभी Point Redeem करने के नाम पर..कभी क्रेडिट कार्ड तो कभी कोई वजह से..बेवकूफ़ बनाया जा रहा है। उनसे लाखों रुपए ठगे जा रहे हैं। और बेबस और लाचार लोगों के पास सिवाए पछताने के कुछ हाथ नहीं आ रहा है। साइबर क्राइम का नया मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर से है। जहां पार्ट टाइम जॉब के नाम पर महिला से 50 हजार से ज्यादा की रकम ठग ली गई।
ये भी पढ़ें: Supertech1:10 मिनट में गंवाए 1 लाख़,’जामताड़ा’ के साइबर फ्रॉड की कहानी
पीड़ित महिला( जया सिंह-बदला हुआ नाम) का आरोप है कि उन्हें पार्ट टाइम जॉब के नाम पर बेवकूफ बनाकर 50 हजार रुपए से ज्यादा की ठगी कर ली। क्राइम की शुरुआत एक फोन कॉल से होती है। आरोपी महिला ने खुद को एक मशहूर शॉपिंग वेबसाइट का Executive बताया और जया को प्रोडक्ट लाइक करने पर पैसे देने का ऑफर कर दी।
ये भी पढ़ें: 58 साल के बुजुर्ग के साथ 31 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड
जया को इस तरह का जॉब पसंद आने लगा क्योंकि कंपनी की तरफ से हाथों-हाथ पैसे भेजे जा रहे थे। कुछ दिनों तक ये सिलसिला चलता रहा। फिर कंपनी की तरफ से जया को 5 हजार रुपए इन्वेस्ट करने को कहा गया और बदले में 6500 रुपए देने की बात हुई। जया फौरन तैयार हो जाती हैं क्योंकि उन्हें भरोसा हो चुका होता है कि पैसे कहीं नहीं जाएंगे। इसके बाद जया को कंपनी 20 हजार रुपए इन्वेस्ट करने के लिए कहती है। जया किसी तरह तैयार हो जाती है। असली कहानी यहीं से शुरू होती है।
जया को कॉल के जरिए इस बार 50 हजार रुपए इन्वेस्ट करने की डिमांड की जाती है। जया डर जाती हैं और अपने 25 हजार रुपए वापस करने को कहती है। लेकिन फ्रॉडिए कहता है कि अगर आपने 50 हजार रुपए नहीं दिए तो आपके 25 हजार भी वापस नहीं आएंगे। फिर इसी तरह जया को बेवकूफ़ बनाकर कभी टैक्स तो कभी किसी और वजह से पैसों की डिमांड की जाने लगी। थक हारकर जया ने अपने पति से सारी बातें शेयर की। तब तक देर हो चुकी थी। फ्रॉडिए अपने नापाक मंसूबे में कामयाब हो जाते हैं।
कहानी यहीं खत्म नहीं होती है। एक दो दिन बाद जया को दूसरी कंपनी से फोन आता है। और उन्हें उनका पैसा वापस दिलवाने की बात कहते हैं। आरोपी अपनी फेक आईडी भी शेयर करते हैं। जया फिर इनके झांसे में आ जाती हैं और पैसे इन्वेस्ट कर देती हैं। इस तरह जया इनके जाल में फंसती चली जाती हैं । जब जया आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश करती हैं दूसरी तरफ से फोन स्वीच ऑफ बताता है।
जया मायूस हो जाती हैं..थाने पहुंचती हैं लेकिन आरोपों के मुताबिक पुलिस भी जया से कहती है कि चूकि आपने खुद अपनी मर्जी से पैसे भेजे हैं ऐसे में वो भी कुछ नहीं कर सकते। जया का आरोप है कि उन्होंने साइबर क्राइम में भी इसकी शिकायत की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुईं। और तो और जया का आरोप है कि उन्होंने एक ऑनलाइन फर्म से भी मदद मांगी..लेकिन उन्होंने भी 2123 रुपए ले लिये लेकिन मदद के नाम पर उन्हें एक बार फिर ठगे जाने का एहसास हुआ।
सिर्फ जया ही नहीं ..जया जैसे हजारों लोग रोजाना साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में आपको हर वक्त चौकन्ना रहना है तो नहीं तो साइबर फ्रॉडिए आपको शिकार बनाने के लिए बैठे हैं। अगर आपके या आपके दोस्त-रिश्तेदार के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है आप भी हमें 8447209216 पर संपर्क कर सकते हैं। हम आपकी स्टोरी www.khabrimedia.com पर जरूर प्रकाशित करेंगे
(Disclaimer- पीड़ित द्वारा ख़बरीमीडिया को भेजे गए बातचीत और दस्तावेज पर आधारित))
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi