Cyber Crime: साइबर ठगों ने महिला से अधिकारी बन ठगे इतने लाख रुपए, जानिए पूरा मामला
Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में इन दिनों साइबर क्राइम (Cyber Crime) खूब हो रहा है। हर दिन कई मामले साइबर क्राइम के सामने आ रहे हैं। साइबर ठग नए नए हथकंडे अपना कर लोगों से ठगी कर रहे हैं। इस बार साइबर अपराधियों ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के अधिकारी बनकर 40 साल की एक महिला से 30 लाख रुपये की ठगी कर ली है। पीड़िता महिला ने ठगी की शिकायत नोएडा साइबर क्राइम पुलिस (Noida Cyber Crime Police) की है।
ये भी पढ़ेंः Noida के फ़्लैट ख़रीदारों के लिए ख़ुशख़बरी..इन 4 प्रोजैक्ट्स की शुरू होगी रजिस्ट्री
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि नोएडा (Noida) में रहने वाली प्रियंका बंसल को 2 सितंबर को एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आता है। कॉल के दौरान, उन्हें कथित तौर पर राज्य सरकार और सीबीआई (CBI) के लेटरहेड वाले कई जाली दस्तावेज दिखाए जाते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि दस्तावेजों में कहा गया था कि अगर वह सहयोग करने में सफल नहीं हुई तो उस पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया जाएगा। इस दौरान आरोपियों ने महिला को डरा- धमका कर उसे लगभग 30 लाख रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए। साइबर ठगों ने इसके लिए कथित तौर पर महिला कहा कि उसके आधार कार्ड का प्रयोग धोखाधड़ी वाले लेनदेन में शामिल मोबाइल नंबर जारी करने के लिए किया गया है। इसके बाद पूरी घटना को अंजाम दिया। महिला ने 23 सितंबर को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढे़ंः Traffic Advisory: Delhi-Noida आने जाने वाले जल्दी से ट्रैफिक एडवाइज़री पढ़ लीजिए
पुलिस ने क्या कहा
इस मामले में साइबर क्राइम थाना प्रभारी विजय गौतम ने कहा कि महिला की शिकायत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है।