धूम धड़ाके से शुरु हुए चैनल इंडिया डेली लाइव(India Daily Live) से विकेट पतन का सिलसिला लगातार जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक चैनल से जुड़ीं शालिनी झा, आउटपुट एडिटर अमिताभ श्रीवास्तव को चैनल ने गुडबाय कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ खबर ये भी है की इंदर यादव(रिपोर्टर) शक्ति यादव और शिवानी भंडारी(प्रोड्यूसर्स) तीनों ने एक साथ HR अपना इस्तीफा दे दिया है
मिली जानकारी के मुताबिक अंकित कुमार सिंह(प्रोडक्शन) और गंगा प्रसाद(प्रोड्यूसर) दोनों को मैनेजमेंट ने बिना किसी कारण टर्मिनेट कर दिया है। अभी हाल ही में इंडिया डेली लाइव की लॉचिंग टीम का हिस्सा रही एंकर करिश्मा सचदेव समेत कई एंकर्स ने मैनेजमेंट को अपना इस्तीफा पहले ही सौंप चुके हैं।
नेशनल न्यूज़ चैनल इंडिया डेली लाइव(India Daily Live) लॉन्च तो धुआंधार अंदाज़ में हुआ था लेकिन जिस हिसाब से लोगों का पलायन हो रहा है उसे देखकर तो इसके भविष्य पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

