गुरुद्वारा सिंह शहिंदा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, लोगों ने की अरदास

पंजाब
Spread the love

Punjab News: गुरुद्वारा सिंह शहिंदा में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी है। सेक्टर-76 के गुरुद्वारा सिंह शहीदां में धन-धन बाबा हनुमान सिंह की जयंती पर विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में शनिवार रात 12 बजे से ही गुरुद्वारा साहिब में संगत इकट्ठी होना शुरू हो गई थी। पूरी रात चले धार्मिक कार्यक्रमों के बाद रविवार सुबह से गुरुद्वारा साहिब (Gurdwara Sahib) में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह 9 बजे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए जिसके बाद दिन भर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
ये भी पढ़ेंः पंजाब सरकार की बिजली कंपनियों न किए ज़बरदस्त उत्पादन, सरकार को 564 करोड़ का मुनाफा
भाई जुझार सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब जी अमृतसर की टोली ने कीर्तन के माध्यम से भक्तों को गुरु से जोड़ने का प्रयास किया। बाबा के जन्मोत्सव के मौके पर श्री दरबार साहिब के प्रांगण को विशेष रूप से फूलों से सजाया गया था। कोलकाता से आए कारीगरों ने करीब 30 क्विंटल फूलों के साथ सजावट की।

ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ में पेरेंट्स के लिए अच्छी ख़बर, स्कूली बच्चों की लाइव लोकेशन देख सकेंगे

श्री दरबार साहिब जी (Sri Darbar Sahib Ji) के बाहर और गेट के रास्ते को रंग-बिरंगी लाइटों से सुन्दर ढंग से सजाया गया था। जन्मोत्सव की खुशी में हजारों श्रद्धालुओं ने यहां के पवित्र सरोवर में स्नान किया। दिन भर भक्तों को तरह-तरह की मिठाइयां, व्यंजन और गुरु का लंगर परोसा गया।

Read : Chandigarh Transport Authority-CM Bhagwant Maan-Punjab Government- Bhagwant Singh Mann-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr