उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अब अपराधियों के लिखाफ सख्ती से निपटे के लिए यूपी एसटीएफ (UP STF) बड़ा प्लान बना रही है। बता दें कि एसटीएफ का पहला स्थायी ऑफिस ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में बनने जा रहा है। जिसके लिए ग्रेनो प्राधिकरण ने एसटीएफ को बीजेडपी एरिया में 3000 वर्ग मीटर जमीन भी दे दी है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ यहां प्रशासनिक भवन और ट्रांजिट हॉस्टल बनाएगा। दरअसल, एसटीएफ (STF) की नोएडा इकाई (Noida Unit) के अंतर्गत चार जिले गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर आते हैं। एसटीएफ इन चार जिलों में संगठित अपराध पर कड़ा एक्शन और कमर तोड़ने का काम करती है। फिलहाल इसका अस्थायी कार्यालय सूरजपुर कोतवाली परिसर में मौजूद है।
ये भी पढ़ेंः Supertech:चेयरमैन RK अरोड़ा को लेकर बड़ी ख़बर
ये भी पढ़ेंः Punjab:रिन्दा गैंग के गुर्गों पर पंजाब पुलिस का शिकंजा
एसटीएफ (STF) से लंबे समय से ग्रेटर नोएडा में प्रशासनिक भवन और ट्रांजिट हॉस्टल के लिए जमीन के लिए कोशिशों में लगा था। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बीजेडपी एरिया में (भूखंड संख्या -एफ 06बी) 3000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित कर दी है। इसकी सबलीज डीड जल्द होने जा रही है। इसके बाद नक्शा स्वीकृत कराकर एसटीएफ इस पर प्रशासनिक भवन और ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण कराएगा।
नोएडा-ग्रेनो के क्रेडिट कार्ड धारकों में 40 फीसदी डिफॉल्टर
क्रेडिट कार्ड से खरीदारी लोगों को डिफॉल्टर बना रहा है। ऐसे कार्ड धारकों की संख्या 10 फीसदी है। क्रेडिट कार्ड से खरीदारी के बाद लोग समय से उधारी नहीं चुका पाने के कारण से डिफॉल्टर हो रहे हैं। फेस्टिवल सीजन में क्रेडिट कार्ड से 30 फीसदी खरीदारी भी बढ़ी है। नोएडा-ग्रेनो में 7 लाख क्रेडिट कार्ड धारकों में से करीब 5.5 लाख लोग ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। लीड बैंक के मैनेजर विदुर भल्ला ने बताया कि क्रेडिट कार्ड आज कल लोगों की जरूरत है। इमरजेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल किया जाता है।
फेस्टिवल सीजन में खूब होती है क्रेडिट कार्ड से खरीदी
नोएडा-ग्रेनो शहर के लोग हर महीने करीब 100 करोड़ रुपये की खरीदारी क्रेडिट कार्ड से करते हैं। फेस्टिवल सीजन में यह खरीदारी बढ़कर 130 करोड़ तक पहुंच जाती है। इस महीने में भी इतने का ही अनुमान है। लेकिन इससे अलग देखने पर 10 फीसदी क्रेडिट कार्ड यूजर्स डिफॉल्टर हो रहे हैं। इसकी वजह लोगों की इनकम सीमित है लेकिन फेस्टिवल पर खरीदारी ज्यादा कर रहे हैं। इसकी वजह से यह लोग क्रेडिट कार्ड की किस्तें समय पर नहीं दे पा रहे हैं। बैंक ऑफर होने के बाद भी लोग क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय पर नहीं कर पा रहे हैं।
नोएडा की एसीईओ बनी अन्नपूर्णा गर्ग
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की अडिशनल एमडी अन्नपूर्णा गर्ग को नोएडा प्राधिकरण का नया एसीईओ बनाया गया है। नोएडा प्राधिकरण की अडिशनल सीईओ बनीं अन्नपूर्णा गर्ग फरीदाबाद के रहने वाली हैं। अन्नपूर्णा गर्ग ने सिविल सेवा परीक्षा-2015 में 68वीं रैंकिंग हासिल की थी। उन्होनें तीसरे प्रयास में यह सफतला मिली थी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi