Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक क्रिकेटर की हत्या की खबर सामने आई है। यह मामला ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बिसरख थाना क्षेत्र का है। जिसमें क्रिकेट (Cricket) खेलते समय 2 पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के बाद कुछ युवकों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान वह गंभीर (Serious) रूप से घायल हो गए और जब वह उनसे बच के भागने लगा तो दबंग युवकों ने उसके सिर में ईंट मार दी। इसके बाद वह वहां से बचते हुए जाते समय नाले में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत (Death) हो गई। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida West की इस सोसायटी में बालकनी से कूदी महिला
जानिए क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत साई उपवन कॉलोनी के पास रविवार को क्रिकेट मैच खेल रहे थे। मैच खेलने के दौरान युवकों में आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद कुछ युवकों ने इकट्ठे होकर मेरठ निवासी सुमित के साथ मारपीट कर दी और उसके सिर में ईद से वार कर दिया। इसके बाद गंभीर हालत में जब वहां से बचकर भागने लगा तो वह नाले में गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
एडीसीपी हृरदेश कठेरिया ने क्या कहा?
एडीसीपी हृरदेश कठेरिया (ADCP Hardesh Katheria) ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिपियाना गांव के पास क्रिकेट खेल रहे कुछ युवकों में आपस में विवाद हो गया। जिसके बाद उन्होंने सुमित के साथ मारपीट कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और वह नाले में गिर गया जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सुमित मूल रूप से मेरठ का रहने वाला था। वह साईं उपवन कॉलोनी (Colony) में रहता था और कैब चलता था। सुमित साईं उपवन सोसायटी के अपने मित्रों के साथ रविवार को क्रिकेट मैच खेल रहा था। इसी दौरान इसी कॉलोनी के रहने वाले हिमांशु से उसका विवाद हो गया। इसके बाद हिमांशु सहित अन्य कई युवकों ने उसके साथ जमकर मारपीट की।
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
सुमित जब वहां से अपनी जान बचाकर भागने लगा तो वह नाले को छलांग लगाकर पार कर जाना चाह रहा था लेकिन वह नाले में ही गिर गया जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस (Police) ने परिजनों की तहरीर पर 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।