Why credit score is decreasing even after paying EMI on time

Credit Score: टाइम पर EMI भरने के बाद भी क्यों कम हो रहा है क्रेडिट स्कोर? जानिए वजह

Trending बिजनेस
Spread the love

Credit Score: क्रेडिट स्कोर को मेंटेन करना बहुत जरूरी है। अगर क्रेडिट स्कोर (Credit Score) खराब हो जाता है तो भविष्य में इससे परेशानी होती है। ऐसे में क्रेडिट स्कोर को मेंटेन (Maintain) करने के लिए यूजर्स समय पर अपने लोन की ईएमआई (EMI) भी देते हैं। अगर लगातार 2 महीने भी ईएमआई के भुगतान में देरी हो जाती है तो क्रेडिट स्कोर लाल निशान पर पहुंच जाता है। जानिए वजह…
ये भी पढ़ेः 4 आसान तरीकों से झट से जानिए आपका PF Account का बैलेंस

Pic Social Media

Credit Score: कई बार लोग समय से अपनी ईएमआई (EMI) जमा करते हैं, लेकिन इससे उनके क्रेडिट स्कोर में बहुत ज्यादा सुधार नहीं होता है। इस कारण कई बार नया क्रेडिट कार्ड और लोन लेने में भी उन्हें मुश्किलों का सामना करन पड़ता है या फिर ऊंची ब्याज दर पर लोन लेना पड़ता है। इस आर्टिकल में हम उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप क्रेडिट स्कोर को सुधार सकते हैं।

क्यों कम हुआ क्रेडिट स्कोर?

Credit Score: अगर आप समय से ईएमआई का भुगतान करते हैं और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के बिल में केवल मिनिमम ड्यू का भी पेमेंट करते हैं तो इसका असर भी क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है। ऐसे में क्रेडिट स्कोर को सही करने के लिए यूजर्स को कुछ महीने तक फुल पेमेंट करनी होगी। फुल पेमेंट के कुछ महीने के बाद ही क्रेडिट स्कोर सही हो जाएगा।

इस वजह से भी कम हो सकता है क्रेडिट स्कोर

Credit Score: अगर आपने कोई एक लोन की ईएमआई भर रहे हैं और उसी के साथ आपने दूसरा कोई लोन ले लिया है तब भी आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है। ऐसे में इस परेशानी को जड़ से खत्म करने के लिए आपको किसी एक लोन की वन-टाइम-पेमेंट करनी होगी। ऐसा करते ही आपका क्रेडिट स्कोर ठीक हो जाएगा।

Pic Social Media

क्रेडिट यूटिलाइजेशन को कम रखें

Credit Score: क्रेडिट यूटिलाइजेशन का सीधा असर आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) पर पड़ता है। इस वजह से हमें हमेशा अपने क्रेडिट यूटिलाइजेशन (Credit Utilization) को कम से कम रखना चाहिए। अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो अपनी लिमिट का 30 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा न खर्च करें। अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट खर्च कर देते हैं तो बैंक आपको क्रेडिट हंगरी मानता है और आपका क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है।

ये भी पढ़ेः ऑफिस जाने की जरूरत नहीं..ऑनलाइन पैसा कमाने के 15 बेस्ट तरीके

बार-बार लोन के लिए न करें आवेदन

Credit Score: अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें हर कुछ समय के बाद लोन (Loan) की आवश्यकता होती है तो समय पर ईएमआई भरने के बाद भी क्रेडिट स्कोर नहीं सुधरेगा। क्योंकि जब भी आप लोन के लिए आवेदन करेंगे तो बैंक की ओर से आपके क्रेडिट रिपोर्ट की इंक्वायरी की जाएगी। इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर सीधा असर होगा।

ईएमआई में देरी

Credit Score: अगर आपने पहले अभी ईएमआई (EMI) देने में देरी की है तो इसका असर सीधे तौर पर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पर पडता है और छूट हुई ईएमआई हमेशा आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में रहती है। इस कारण से कभी भी आपको ईएमआई में देरी नहीं करनी चाहिए।

कैसे चेक करें क्रेडिट स्कोर?

आप सबसे पहले यहां https://www.cibil.com/ जाएं।

अब आपको ‘Get your CIBIL Score’ पर क्लिक करना है।

इसके बाद अपना नाम, ई-मेल आईडी और पासवर्ड भरें और आईडी प्रूफ सबमिट करें।

इसके बाद पिन कोड, जन्म तिथि और फोन नंबर दर्ज करके ‘accept and continue’ को सेलेक्ट करें।

अब मोबाइल फोन पर आए ओटीपी को दर्ज करें और ‘Continue’ पर क्लिक करें।

इसके बाद go to dashboard पर जाकर आपको क्रेडिट स्कोर शो हो जाएगा।