Credit Card यूजर के लिए बड़ी और जरूरी खबर
Credit Card: अगर आप भी क्रेडिट कार्ज यूजर हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि नवंबर का महीना खत्म हो रहा है और साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर (December) की शुरुआत रविवार से हो रही है। केंद्र सरकार हर महीने की पहली तारीख से ही कई नियमों में बदलाव करती है। इससे कई चीजों की कीमतें बढ़ जाती हैं तो कुछ चीजों के के दाम कम हो जाते हैं।
ये भी पढ़ेंः Axis Bank: एक्सिस बैंक का कार्ड रखने वालों के लिए जरूरी खबर
नियमों में होने वाले बदलाव का सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है। 1 दिसंबर 2024 (1 December 2024) से भी कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इनमें रसोई गैस से लेकर बैंकिंग, टेलिकॉम और फ्री आधार अपडेट करने से जुड़े नियम शामिल हैं। आइए विस्तार से जानते हैं…
क्रेडिट कार्ड के नियम
1 दिसंबर 2024 से क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों (Credit Card Rule Change) में भी बदला होने जा रहा है। अगर आप SBI Credit Card का प्रयोग डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े लेन-देन के लिए करते हैं तो फिर दिसंबर की पहली तारीख से नया नियम लागू होने जा रहा है। SBI Cards की वेबसाइट के अनुसार 48 क्रेडिट कार्ड्स डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स अब नहीं देंगे।
यस बैंक फ्लाइट और होटल के लिए रिडीम किए जा सकने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट की संख्या को कम करने जा रहा है। एचडीएफसी बैंक रेगालिया क्रेडिट कार्ड के यूजर्स के लिए भी लाउंज एक्सेस नियमों में भी बदलाव देखने को मिलेगा। नए नियमों के मुताबिक 1 दिसंबर से लाउंज एक्सेस के लिए पात्र होने के लिए यूजर्स को प्रत्येक तिमाही में 1 लाख रुपए खर्च करने होंगे।
ये भी पढ़ेंः FasTag: गाड़ी मालिक ध्यान दें..फास्टैग वालों को नहीं देना होगा Toll Tax!
गैस सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (Oil Marketing Companies) हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में बदलाव करती हैं। इसलिए इस बार भी माना जा रहा है कि पहली तारीख से गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव हो सकता है।
बता दें कि नवंबर में गैस कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 62 रुपए की बढ़ोत्तरी किए थे। अक्टूबर में इस सिलेंडर के दामों में 48 रुपए तक की इजाफा हुई थी। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम (LPG Price) कुछ महीनों से स्थिर हैं। लोग रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें घटने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
CNG-PNG के रेट में भी हो सकता है बदलाव
पेट्रोलियम विपणन कंपनियां महीने की 1 तारीख को हवाई जहाज में प्रयोग होने वाले एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के साथ CNG (सीएनजी) और पीएनजी (PNG) के दाम में भी बदलाव कर सकती है। 1 दिसंबर 2024 को इनकी कीमतों में भी बदलाव हो सकता है। ये बदलाव ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट पर सीधा असर डाल सकते हैं, खास तौर पर हवाई यात्रा (Air Travel) के लिए और लॉजिस्टिक खर्चों में बढ़त के कारण से वस्तुओं और सेवाओं पर इसका असर पड़ सकता है।
OTP के लिए करना पड़ सकता है इंतजार
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) कमर्शियल मैसेज और ओटीपी से संबंधित ट्रेसेबिलिटी नियम 1 दिसंबर 2024 से लागू करेगी। टेलीकॉम कंपनियों को पहले इसे 31 अक्टूबर 2024 तक लागू करना था लेकिन कई कंपनियों की मांग के कारण इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 31 नवंबर कर दी गई थी।
ट्राई के इस नियम को टेलीकॉम कंपनियां 1 दिसंबर से लागू करेंगी। नए नियम के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से भेजे गए सभी मैसेज ट्रैसेबल होंगे। इससे फिशिंग और स्पैम के मामलों पर लगाम लगाई जा सकेगी। माना जा रहा है कि नए नियम लागू होने के बाद ग्राहकों को ओटीपी डिलीवरी में समय लग सकता है।
बैंक भी इतने दिन रहेंगे बंद
बात करें बैंक हॉलिडे की तो दिसंबर महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो जल्दी पूरा कर लें, साल के आखिरी दिसंबर महीने में आधे से ज्यादा दिन बैंक बंद (Bank Holiday) रहेगी।
RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट पर गौर करें तो विभिन्न राज्यों में अलग-अलग पर्व और आयोजनों के आधार पर ये बैंक हॉलिडे रखे गए हैं। इनमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ ही रविवार के साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं। आप रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर ये बैंक हॉलिडे लिस्ट देख सकते हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आधार कर लें फ्री में अपडेट
अगर आप अपने आधार कार्ड में फोटो, नाम, पता, जेंडर जैसी डिटेल अपडेट करवाना चाह रहे हैं तो 14 दिसंबर 2024 तक फ्री में करवा सकते हैं। अगर पिछले 10 साल से आपने आधार में कोई डिटेल अपडेट नहीं कराई है तो भी आप इस मौके का लाभ ले सकते हैं।
इसके बाद आपको आधार कार्ड डिटेल अपडेट करवाने के लिए पैसा खर्च करना पड़ेगा। आप माय आधार पोर्टल (My Aadhaar Portal) पर जाकर आप फ्री में अपनी आधार डिटेल (Aadhaar Details) अपडेट कर सकते हैं। आधार कार्ड की डिटेल अपडेट करने के लिए आपको वोटर आईडी, राशन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।
मालदीव सफर होगा महंगा
मालदीव की यात्रा दिसंबर से महंगी हो जाएगी। आपको इस द्वीपसमूह की सैर करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। दिसंबर में इकोनॉमी-क्लास के यात्रियों के लिए फीस 30 डॉलर (2532 रुपए) से बढ़कर 50 डॉलर (4220 रुपए) होने वाला है।