Courier

Courier: कूरियर के नाम पर चल रहा खतरनाक खेल..सावधान..नहीं तो..!

दिल्ली NCR
Spread the love

Courier: कूरियर कंपनी से जुड़ी हैरान कर देने वाली खबर पढ़िए

Courier: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक महिला के साथ हुई 84 लाख 16 हजार 979 रुपये की ठगी करने वाले साइबर गैंग का खुलासा किया है। इस साइबर गैंग (Cyber ​​Gang) के 3 आरोपियों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोग फर्जी बैंक खाते खुलवाकर लोगों के साथ फ्रॉड करते थे। यह कार्रवाई मंगलवार को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राम सिंह, अक्षय कुमार और नरेंद्र सिंह चौहान के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ेंः Weather Alert: दिल्ली-NCR सावधान! अगले 24 घंटे होंगे भारी!

Pic Social Media

साइबर क्राइम (Cyber ​​Crime) थाना पुलिस ने जानकारी दी कि नोएडा के सेक्टर-45 में रहने वाली महिला ने 26 अप्रैल 2024 को साइबर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि उन्हें फेडेक्स कूरियर कंपनी (FedEx Courier Company) के नाम पर डराकर और मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में फंसाने की धमकी देकर रुपये 84,16,979 लाख की ठगी की गई। साइबर ठगों ने पीड़िता को झूठा मामला बताकर धोखाधड़ी से लाखों रुपये की रकम ट्रांसफर करवा ली। मामले की गहन जांच करने के बाद पुलिस ने ठगों के संदिग्ध बैंक खातों को फ्रीज करते हुए 21 लाख रुपये रोक लिए और 16 लाख रुपये वापस कराए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बैंककर्मी भी फ्रॉड में शामिल

आरोपियों ने पूछताछ में पता चला कि ये लोग प्राइवेट बैंकों (Private Banks) में साठगांठ कर बैंककर्मी से मिलकर आम लोगों के करंट खाते खुलवाकर धोखाधड़ी की धनराशि प्राप्त कर लेते है और उसमें आई धोखाधड़ी की धनराशि को आपस में कमीशन के रूप बांटते हैं। इसी क्रम में आरोपी खाताधारक राम सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर इंडसइंड का बैंक खाता खुलवाया। इस खाते में 25 जून 2024 को करीब 69,78,894 लाख रुपये प्राप्त किये गए, जिसको इन्होंने आपस में बांटे।

ये भी पढ़ेंः Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए अगले 25 दिन भारी!

आगे साइबर क्राइम पुलिस (Cyber ​​Crime Police) ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों से बरामद और धोखाधड़ी में प्रयोग बैंक खातों को एनसीआरपी पोर्टल पर चेक करने पर टोटल 41 शिकायतें पहले से दर्ज मिली हैं। ये शिकायतें महाराष्ट्र-7, तलेगाना-5, केरल-4, बिहार-3, कर्नाटक-6, गुजरात-3, उत्तर प्रदेश-3, हरियाणा-2, मध्यप्रदेश-2, तमिलनाडु-2, आंध्र प्रदेश-1, नागालैंड-1, पंजाब-1, वेस्ट बंगाल-1 से दर्ज की गई हैं। जिसके संबंध में जरूरी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस मामले में एक दूसरे आरोपी उमेश महाजन की गिरफ्तारी 30 जुलाई 2024 को नई दिल्ली से की गई है।

गिरफ्तार आरोपी को जान लीजिए

नरेंद्र सिंह चौहान (मोहाली, पंजाब निवासी) – साइबर ठगी का मुख्य साजिशकर्ता।
राम सिंह (बैंक खाता धारक) – आरोपी ने ठगी के पैसे जमा करने के लिए इंडसइंड बैंक में खाता खुलवाया, जिसमें 69.78 लाख रुपये ट्रांसफर हुए।
अक्षय कुमार (चंडीगढ़ निवासी, बैंक कर्मी) – प्राइवेट बैंकों से सांठ गांठ कर फर्जी खाते खुलवाने में मदद करता था।

इनके खिलाफ धारा-419, 420, 468, 120बी आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई को नोएडा के साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह के नेतृत्व में की गई है। पुलिस ने आम लोगों से साइबर ठगों से सावधान रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।

कैसे बचें साइबर ठगी से

साइबर ठगी (Cyber Fraud) से बचने के लिए सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। अनजान कॉल या मैसेज पर अपनी बैंकिंग जानकारी बिलकुल भी शेयर न करें। मनी लॉन्ड्रिंग या कोरियर से जुड़ी किसी भी धमकी भरी कॉल पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें। बैंक खाते खोलते समय पूरी जांच करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दें।