Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने भर्ती को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी ने बीजेपी कार्यकाल में शुरू हुई पोर्टल व्यवस्था (Portal Arrangement) की तारीफ करते हुए कहा कि पोर्टल ने हरियाणा को नई पहचान दिलाने का काम किया। पोर्टल के कारण आज प्रदेश के सरकारी ऑफिसों में एक तरफ जहां भ्रष्टाचार खत्म हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ भर्ती रोको गैंग की टेंशन बढ़ी है।
ये भी पढे़ंः हरियाणा के CM सैनी का बड़ा ऐलान..ई-टेंडरिंग के बिना 21 लाख तक काम करा सकेंगे सरपंच
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) चंडीगढ़ (Chandigarh) में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रहे श्याम सिंह राणा (Shyam Singh Rana) को बीजेपी (BJP) में शामिल करने के बाद प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान ये बातें कहीं।
इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के वरिष्ठ नेता रहे श्याम सिंह राणा को इनेलो ने दो दिन पहले ही रादौर से अपना उम्मीदवार घोषित किया गया था। श्याम सिंह राणा 2014 में बीजेपी के टिकट पर रादौर से विधायक चुने गए थे। उन्हें मनोहर सरकार के पहले कार्यकाल में मुख्य संसदीय सचिव भी नियुक्त किया गया था। साल 2019 में श्याम सिंह राणा की टिकट बीजेपी ने काट दी।
उनकी जगह बीजेपी ने तत्कालीन राज्य मंत्री कर्णदेव काम्बोज को मैदान में उतारा। 2019 के विधानसभा चुनाव में दोनों ही नेताओं को रादौर हलके से हार का सामना करना पड़ा। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार बिशन लाल सैनी ने जीत दर्ज की। श्याम सिंह राणा की बीजेपी में ज्वाइन करवाते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने उन्हें पुराना भाजपाई और अपना दोस्ता बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पोर्टल के कारण बिचौलिये खत्म हुए हैं। कांग्रेस के राज में बिचौलियों का बोलबाला होता था। कांग्रेस अपने बिचौलियों को बचाने के लिए पोर्टल को लेकर भ्रम पैदा कर रही है।
ये भी पढे़ंः Haryana: संविधान बदलने का हो रहा है दुष्प्रचार..CM नायब सैनी का विपक्ष पर हमला
हुड्डा साहब को पेट में दर्द हो रहा है-सीएम सैनी
मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा को बीजेपी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। सदस्यता ग्रहण समारोह में सीएम सैनी ने श्याम सिंह राणा को अपना घनिष्ठ मित्र बताया और कहा कि सभी नए साथियों को बीजेपी में पूरा मान और सम्मान मिलेगा। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार और भेदभाव होता था। कांग्रेस शासनकाल में गरीब घर का युवा सरकारी नौकरी के बारे में सोचते भी नहीं थे। गैस के एक सिलेंडर के लिए तीन-तीन दिनों तक लाइन में लगना पड़ता था। सैनी ने तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा साहब को पोर्टल के कारण पेट में दर्द होता है कि पोर्टल के जरिए लोगों को सीधा लाभ कैसे पहुंच रहा है।
इनेलो छोड़क़र बीजेपी के साथ आए पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने इस दौरान कहा कि आज मैं सीएम सैनी (CM Nayab Singh Saini) की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुआ हूं और इनेलो से इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी और वह एक ही टेबल पर बैठते थे और हम दोनों का राजनीतिक जीवन संघर्ष का रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन जो भी जिम्मेदारी देगा उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाउंगा।