Corona: गाजियाबाद में 4 महीने के बच्चे को हुआ कोरोना, जानिए अन्य राज्यों का क्या है हाल
Corona News: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत दूसरे राज्यों में भी एक बार फिर से कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। एक बार फिर से लोगों को कोरोना का डर सताने लगा है। राजधानी दिल्ली और आस पास के इलाकों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में अब गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक 4 महीने के बच्चा भी कोरोना हो गया है। इसके अलावा एक 36 साल का शख्स भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया है। बच्चे को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है वहीं शख्स का होम आइसोलेशन (Home Isolation) में ही इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद में कोरोना (orona) के कुल छह और नए मरीज मिले हैं। इसके बाद यहां कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 15 हो गई है। इनमें 9 महिलाएं और 5 पुरुष हैं जो होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः YEIDA Plot Scheme: मकान से लेकर दुकान की स्कीम की डिटेल जान लीजिए
नए मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की पूरी नजर है। प्राइवेट अस्पतालों में जांच के बाद इन मरीजों की पुष्टि हुई है। बुखार, सर्दी-जुकाम और सांस लेने में समस्या होने के बाद इन मरीजों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई थी। कोरोना संक्रमित मरीजों में वायरस के वेरिएंट के लिए नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के बाद वायरस के वेरिएंट के बारे में जानकारी मिल सकेगी। जिला अस्पताल से संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए बाल चिकित्सालय भेजा जा रहा है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. टीकम सिंह के मुताबिक नए मरीजों की हालत स्थित है। कोई भी गंभीर नहीं है। लिहाजा, ऐसे मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है।
सिर्फ 2 मरीजों ने दूसरे राज्यों की यात्रा की
कोरोना संक्रमित 15 मरीजों में से सिर्फ 2 मरीजों ने दूसरे राज्यों की यात्रा की। एक 55 वर्षीय महिला महाकालेश्वर दर्शन करने गई थी। वहीं एक 43 वर्षीय व्यक्ति चेन्नई गया था। इन स्थानों से लौटने के बाद इनमें कोरोना के लक्षण नजर आए। वहीं, इन मरीजों में से कोई भी विदेश से नहीं गया। न ही किसी विदेशी के संपर्क में रहा। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार के मुताबिक कोरोना संक्रमण को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं है। सभी सामान्य हैं। इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों में लक्षण नहीं हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा में कार ड्राइविंग सीखने के साथ लाइसेंस बनवाने वाली अच्छी खबर पढ़िए
दिल्ली में 100 के पार पहुंचा आंकड़ा
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के अब तक 104 नए मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 99 मामले 19 मई के बाद से सामने आए हैं। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने सोमवार को कहा कि नये स्वरूप से होने वाले कोविड में अभी तक केवल वायरल बुखार के लक्षण दिखे हैं और उन्होंने साथ ही लोगों से अपील की कि वे घबराएं नहीं।
आगरा में कोरोना से युवक ने दम तोड़ा
आपको बता दें कि आगरा (Agra) के एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीज की मौत हो गई। उन्हें कूल्हा प्रत्यारोपण के लिए सिकंदरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राइवेट लैब में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सोमवार रात वृद्ध को एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां मंगलवार को 7 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। फिरोजाबाद निवासी वृद्ध को लगभग 15 दिनों से सांस लेने में समस्या थी और बुखार भी आ रहा था। कूल्हा भी खराब हो चुका था, जिसके प्रत्यारोपण के लिए 24 मई को परिजन ने सिकंदरा हाईवे स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। सर्जरी से पहले अस्पताल ने निजी लैब में आरटीपीसीआर टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव मिली।
केरल बना हॉटस्पॉट, दिल्ली-महाराष्ट्र अलर्ट
राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल में है। केरल (Kerala) में 430 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 209, दिल्ली में 104 और कर्नाटक में 47 सक्रिय मामले हैं। राजधानी दिल्ली में अचानक 100 से अधिक केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।
अन्य राज्यों का हाल
अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में फिलहाल कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं है। हालांकि, बिहार में अब कोरोना के 6 नए केस सामने आए हैं। इस बीच, कोरोना से हाल ही में महाराष्ट्र में 4, केरल में 2 और कर्नाटक में 1 मौत की रिपोर्ट सामने आई है, जबकि 305 मरीजों ने इस दौरान वायरस को मात दी है। साथ ही आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोविड संक्रमितों की संख्या 30 तक पहुंच गई है।
देशभर में कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते संक्रमण के बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि हैरानी और चिंता की कोई बात नहीं है। नए कोविड वैरिएंट्स के संक्रमण सामान्यत: हल्के हैं। सरकार कोविड के मामलों पर नजर बनाए हुए है। संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए। इस बीच देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 1,009 हो गई है। कोविड से कर्नाटक में एक, केरल में दो और महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत हुई है।

