Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Eco village-1) जिसमें 5 हजार से ज्यादा परिवार रहते हैं..अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। ऐसा यहां रहने वाले लोगों का मानना है। और उसके लिए सुपरटेक इकोविलेज-1 के तमाम निवासी अपना Effort लगा रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही सुपरटेक इकोविलेज-1 के गेट नंबर-1 के सामने सर्विस रोड पर बने नाले को ढकने का काम शुरू हुआ। लेकिन अगले ही दिन ये पता चला कि नाला पूरा नहीं आधा ही ढका जाना है। जिसके बाद लोगों ने प्राधिकरिण से लेकर विधायक के पास मुहिम छेड़ दी। नतीजा ये हुआ कि नाले को आगे भी ढकने का काम शुरू हो गया।
यही नहीं 22 फरवरी को सुपरटेक इकोविलेज-1 के निवासियों के एक दल ने विधायक तेजपाल नागर जी से मुलाकात की और सुपरटेक इकोविलेज-1 के सामने FOB जल्द शुरूु करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधायक तेजपाल नागर जी ने भी समस्या पर जल्द संज्ञान लेने का भरोसा भी दिया।