AAP candidate confident of victory in Jalandhar West by-election

जालंधर पश्चिम उपचुनाव में आप उम्‍मीदवार की जीत का भरोसा.. पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन ने बड़ी बात कह दी

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी जालंधर पश्चिम उपचुनाव (Jalandhar West By-Election) के जीत में का पूरा भरोसा है। आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रदेश महासचिव एवं पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट (Harchand Singh Barsat) ने कहा कि जालंधर पश्चिम के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की जीत निश्चित है। आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) एक शिक्षित एवं समझदार व्यक्ति हैं, जो समाज के हर वर्ग से जुड़े हुए हैं तथा जन कल्याण एवं समाज सेवा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहते हैं।
ये भी पढ़ेः अनुसूचित जातियों की भलाई के लिए चल रहे प्रोजेक्ट जल्दी होंगे पूरे: डॉ. बलजीत कौर

Pic Social Media

पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट (Harchand Singh Barsat) ने भगत के परिवार के जालंधर के लोगों की सेवा करने के दो पीढ़ियों के इतिहास पर प्रकाश डाला, जिसमें उनके पिता चूनी लाल भगत का मंत्री के रूप में सराहनीय कार्य भी शामिल है।

आम आदमी पार्टी उपचुनाव में भारी अंतर से जीतेगी

प्रदेश महासचिव ने कहा कि लोग काम करने वाली पार्टी को वोट देते हैं और आम आदमी पार्टी ने अपने 2 साल के कार्यकाल में जनहित के कामों को प्राथमिकता दी है। जालंधर पश्चिम से आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) के समर्थन में उन्होंने कहा कि मोहिंदर भगत के प्रति लोगों का प्यार और विश्वास देखकर यह तय है कि आम आदमी पार्टी उपचुनाव में भारी अंतर से जीतेगी।

उन्होंने कहा कि मतदाता अब कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल के असली चेहरों को पहचान चुके हैं, जो बड़े-बड़े वादे करके लोगों को गुमराह करते हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते। यह चुनाव धोखेबाजों को सबक सिखाएगा। बरसट ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा अपने काम के आधार पर चुनाव लड़ती है और इसलिए आप सरकार द्वारा पिछले दो सालों में किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को जनता के सामने पेश किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेः पंजाब: जालंधर में BJP को बड़ा झटका, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर AAP में शामिल

पिछले 2 सालों में हर क्षेत्र में किया सुधार

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में सरकार ने पिछले 2 सालों में हर क्षेत्र में सुधार किया है। आज पंजाब के लोगों को 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है। सरकार ने बिना किसी रिश्वत और सिफारिश के 43000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं।

इसके अलावा मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल ऑफ एमिनेंस, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, घर-घर राशन, फरिश्ते योजना, सड़क सुरक्षा फोर्स और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए खेल नर्सरी की स्थापना, सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार ने पंजाब में नए उद्योग स्थापित करने के लिए सार्थक कदम उठाए हैं।