कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू हुए वनडे विश्वकप का महामुकाबला आज दोपहर 2 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। जहां भारत 2011 के बाद पहली बार विश्वकप खिताब जीतने उतरेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 6वीं बार चैंपियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
विश्वकप के फाइनल मैच को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) खुद स्टेडियम में रोहित के शेरों का मनोबल बढ़ाने के लिए मौजूद रहेंगे इनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं के जुटने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः World Cup 2023 महामुक़ाबला:कंगारुओं से बदला लेंगे इंडियन शेर!
ये भी पढ़ेंः मोहम्मद शमी ने आनंद महिंद्रा का BP ठीक कर दिया!
मोदी होंगे मुख्य अतिथि!
इस मुकाबले के लिए कई बड़े आयोजन किये गए हैं। रिपोर्टों के अनुसार, इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। इनके अलावा राज्यों के मुख्यमंत्री और RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के भी फाइनल में उपस्थिति दर्ज कराने की संभावना है। क्रिकेट के इस महाकुंभ के फाइनल में भाग लेने वालों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी शामिल होंगे। तो वहीं पुर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी सहित कई विश्वकप विजेता खिलाड़ी भी हौसला बढ़ाने के लिए वहां मौजदू रहेंगे।
क्लोजिंग सेरेमनी में होगा ये सब कार्यक्रम
वर्ल्ड कप फाइनल मैच की क्लोजिंग सेरेमनी को चार भांगों में बांटा गया है। सबसे पहले मैच शुरू होने से पहले परफॉरमेंस होगी, उसके बाद मिड इनिंग ब्रेक, दूसरी इनिंग के ड्रिंक्स ब्रेक और फिर मैच खत्म होने के बाद भी इस क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इनमें से अगर म्यूज़िक परफॉरमेंस की बात करें तो पहली पारी के खत्म होने के बाद आयोजित होगा। इस दौरान भारत के लोकप्रिय सिंगर प्रीतम चक्रबर्ती, जोनिता गांधी, नक्स अज़ीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी परफॉर्म करते हुए नज़र आएंगे। इनके अलावा कोक स्टूडियो के द्वारा भी एक परफॉरमेंस की जाएगी, जिसमें भारत के वायरल गाने खलासी के म्यूज़िक प्रॉड्यूसर आदित्व गधवी भी परफॉर्म करते हुए नज़र आएंगे।
इसके अलावा बीसीसीआई एक खास कार्यक्रम भी आयोजित करेगा, जिसमें 1975 से लेकर 2019 तक हुए सभी वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तानों को सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ल्ड कप को जीतने वाले सभी कप्तान एक साथ, एक मंच पर मौजूद रहेंगे, और बड़ी स्क्रीन पर उनके वर्ल्ड कप विनिंग मूमेंट्स को दिखाया जाएगा। इसके अलावा बीसीसीआई इन सभी कप्तानों को एक खास ब्लेज़र भी भेंट करेगा, जो वर्ल्ड कप 2023 का प्रतिक होगा। हालांकि, इन सभी वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तानों में से सिर्फ 1992 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान इमरान खान मौजूद नहीं रहेंगे।
गौरतलब है कि भारत ने विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाया है, आपको बता दे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 में भी वनडे विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेला गया था जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों के बड़े अंतर से हराकर विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था।