दिल्ली-एनसीआर के लाखों सीएनजी वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली सहित नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद सीएनजी के कीमतें कम हो गई हैं। सीएनजी सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG के दाम घटाए हैं। गाजियाबाद-नोएडा में 5 रुपए और दिल्ली में 6 रुपए रेट कम किए गए हैं। नई दरें रविवार की सुबह छह बजे से लागू कर भी दी गई है।
गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में IGL की सीएनजी का रेट अभी तक 82.12 रुपये प्रति किलो था, जो अब घटकर 77.20 रुपए हो गया है। नोएडा में अब 81.17 रुपये की जगह सीएनजी 77.20 रुपए किलो मिलेगी। दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत 73.59 रुपए होगी। गुरुग्राम में भी अब 87.89 से घटकर 82.62 रुपये प्रति किलो सीएनजी मिलेगी।
आईजीएल के पंपों पर मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी का नया रेट 81.58 रुपए प्रति किलो होगा। कानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर, चित्रकूट, बांदा और महोबा में 84.42 रुपए प्रति किलो रेट पर कल सुबह से सीएनजी मिलेगी।
IGL ने CNG के साथ ही पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के रेट भी घटाए हैं। नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में अब पीएनजी 48.46 रुपए प्रति यूनिट मिलेगी। करीब 5 रुपए प्रति यूनिट तक दाम कम हुए हैं। वहीं दिल्ली में अब पीएनजी 53.59 की जगह 48.69 रुपए प्रति यूनिट मिलेगी। गुरुग्राम, रेवाड़ी, करनाल, कैथल, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, कानपुर, हमीरपुर में भी आईजीएल ने पीएनजी के दाम 4 से 5 रुपए तक कम किए हैं।