UP में महिलाओं को CM का बड़ा तोहफ़ा..इस काम में 100% मिलेगी छूट

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR
Spread the love

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने प्रमोटिंग लीडरशिप एंड एंटरप्राइज फॉर डेवलपमेंट ऑफ ग्रोथ इंजन (PLEDGE) योजना के तहत प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करने वालों और विकसित पार्कों में इंडस्ट्रियल लैंड खरीदने या पट्टे पर लेने वाली महिला उद्यमियों को स्टांप ड्यूटी (Stamp Duty) में 100% तक छूट देने का ऐलान किया है। छूट की दर पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड में 100%, मध्य और पूर्वी यूपी में 75% और गौतम बुद्ध नगर में 50% होगी।
ये भी पढ़ेंः अब बीमार और असहाय बदल सकेंगे अपना फ्लैट नंबर..पढ़िए पूरी ख़बर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः UP: महिला अधिकारी से दुष्कर्म के प्रयास में आरोपित नायब तहसीलदार जेल गए
यूपी सरकार अब सोलर एनर्जी (Solar Energy) यूनिट्स या प्रोजेक्ट्स, 5MW या ज्यादा की स्टैंडअलोन प्रोजेक्ट्स और कमर्शियल लेअर या ब्रायलर फार्मों के लिए जमीन खरीदने या पट्टे पर देने के लिए 100% छूट देगी।

हेरिटेज होटलों के विकास में भी बड़ी छूट

विभाग द्वारा जारी एक दूसरे आदेश में हेरिटेज होटलों के विकास के लिए भवन और संबंधित भूमि के खरीदारों को स्टांप ड्यूटी में 100% छूट का प्रावधान है, अगर दोनों संपत्तियों का मालिक एक ही व्यक्ति है। राज्य में सोलर एनर्जी यूनिट्स, सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स या सोलर एनर्जी पार्कों की स्थापना के लिए 100% स्टांप ड्यूटी छूट को भी अधिसूचित किया है।

33.50 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश

इस बीच, यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में प्राप्त 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के कार्यान्वयन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा अधिसूचित 25 क्षेत्रीय नीतियों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि सभी 25 सेक्टरों से संबंधित नीतियों को अधिसूचित किया गया है और अगस्त 2023 में प्रस्तावित ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को लागू करने का लक्ष्य रखा गया है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi